श्री नकवी ने आकांक्षी जिला नूहं में सामाजिक न्याय पखवाड़ा के तहत जन चौपाल की भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और

Khoji NCR
2022-04-30 10:46:51

आकांक्षी जिला के पैरामीटरों की प्रगति का केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की समीक्षा बालिका वाहिनी, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा व पेयजल पर दिया जाएगा विशेष ध्यान : डीसी केन्द्रीय मंत्

ी नकवी ने प्रगति की रिपोर्ट देख डीसी व अन्य अधिकारियों की कार्यशैली की सराहना नूंह, 30 अप्रैल : केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व राज्य सभा के डिप्टी लीडर श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को जिला सचिवालय के सभागार में नूंह जिला के आकांक्षी पैरामीटर की प्रगति व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जिले में चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत महोत्सव के तहत जल सरंक्षण व पेयजल के लिए कार्य किए जाए। उन्होंने मेवात में स्वास्थ्य, अध्यापकों की कमी, बालिका शिक्षा वाहिनी, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य पोषण ट्रैकर, टीकाकरण आदि के बारे में भी समीक्षा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश के 112 आकांक्षी जिलों की अपेक्षा नूंह आकांक्षी जिला में परिस्थितियों को देखते हुए रोजगार, शिक्षा व अन्य क्षेत्र में चुनौतियां होने के बावजूद अच्छा कार्य हुआ है, इसके लिए जिला प्रशासन की मंत्री ने पीठ थप-थपाई। उन्होंने कहा कि हमें आकांक्षी जिलों में बेहतर कार्य करके अन्य जिलों से आगे लाना है। उन्होंने कहा कि हमारी प्रथामिकता शिक्षा व रोजगार के अवसर तथा मूलभूत ढांचे को मजबूत करना है तथा जिस भी कमजोर व गरीब तक विकास की रोशनी नहीं पहुंची है उस तक रोशनी पहुंचाने के लिए युद्व स्तर पर कार्य किए जा रहे है ताकि इस दूरी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद नूंह जिला में काफी प्रगति हुई है। केन्द्र व राज्य सरकार ने आकांक्षी जिला के पैरामीटरों पर काम किया है। उपायुक्त अजय कुमार ने केन्द्रीय मंत्री को आकांक्षी जिला के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और जिले के डेल्टा रैकिंग में हुए सुधार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले स्वास्थ्य एवं पोषण में रैकिंग में सुधार हुआ 56.4 से 57.7 इसी प्रकार शिक्षा में 51.5 से 54.7 कृषि एवं जलसंशाधन में 33 से 33.2, मूलभूत संशाधन में 72.4 से 74.3 है। शिक्षा में जिला मेवात 112 महत्वाकांक्षी में 5 वे स्थान पर है तथा मूलभूत सुविधाओं में 7 वें नंबर पर है। आकांक्षी जिला के पैरामीटर पर चर्चा करते हुए डीसी ने बताया कि पिछले माह जिला की डेल्टा रैकिंग 18 वीं थी जो अब 9 पर आ गई है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने देशभर में 112 जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें नूंह जिला भी शमिल है। नीति आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने जिले में विकास कार्यों में सुधार कर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और अपने जिला को प्रदेश भर में अव्वल लाना है। बैठक में डीसी अजय कुमार ने केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को हेरीटेज ऑफ मेवात पुस्तक भी भेंट की व स्मृति चिन्ह के रुप में पौधा भी भेट किया। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, एडीसी डा. सुभिता ढाका, सीईओ जिला परिषद गजेंद्र सिंह, नगराधीश रणवीर सिंह, सिविल सर्जन डा सुरेन्द्र यादव, डीईओ डा. अब्दुल रहमान, डीईईओ मुकेश कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनेना, एलडीएम पंकज सिन्हा, कार्य कार्यकारी अभियंता डीएचबीवीएन नूंह कुलदीप अत्री, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजू राम, आरिफ ईडीएम जाहिद बाई आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News