विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से 15 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में किया एक को गिरफ्तार। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से 15 लाख रुपये ऐंठने के आरोप में किया एक को गिरफ्ता
र। थाना बाबैन पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से 15 लाख रुपये ऐंठने के एक आरोपी गुरजैन्ट पुत्र मुख्तयार सिंह वासी सूल्लर पटियाला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र ने दी। यह जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द ने बताया कि दिनांक 19 मार्च 2020 को रिम्पी पत्नि इन्द्रजीत सिंह वासी गांव गुहन बाबैन ने पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह और उसका पति इन्द्रजीत सिंह विदेश जाना चाहते थे। उसकी जान पहचान मनप्रीत कौर से हो गई थी। जिसने बताया था कि गुरजैन्ट पुत्र मुख्तयार सिंह, मुख्तयार सिंह, महेन्द्र सिंह, रणबीर सिंह वासी सूल्लर पटियाला व लक्की वासी राजपुरा जिला पटियाला जिन्होंने पटियाला में आर वर्ल्ड इमिग्रेशन के नाम से लीला भवन पटियाला में अपना दफतर खोला रखा है। वह उनके दफ्तर पटियाला गए। जहां पर उसको गुरजैन्ट मिला। जिसने बताया कि वह विदेश भेजने का काम एक नम्बर में करते है और वह सरकार से मंजूर शुदा एजैन्ट हैं। हमने उनसे यू एस ए जाने की बात करी तो उन्होने कहा की आप दोनो के कुल 35 लाख रुपये लगेगें। जिसमें से आपको 15 लाख रुपये उनको पहले देने होंगे और बाकी 20 लाख रुपये विदेश जाने के बाद ले लेंगे। वह उनकी बातों पर विश्वास करके उन्होंने उसको 4/4 फोटो व अपने पासपोर्ट व अन्य कागजात उनको दे दिए और वह अपने घर आ गए। उन्होने कहा कि 15 लाख रुपये का इंतजाम करके रखना। दिनांक 18 अगस्त 2018 को आरोपियों का फोन आया की आपका वीजा लग गया है। आप शाहबाद में देवी मंदिर के पास 7 लाख रुपये लेकर मिलो वही आपको वीजा दे दिया जायेंगा। जहां पर उनको आरोपी गुरजैन्ट व महेन्द्र मिले। उन्होंने उनके ज्वाईन्ट खाता का 3 लाख रुप्ये का चैक दिया व 4 लाख रुपय़े नकद दे दिये। उसके बाद 30 हजार रुप्ये उनके खाता आर वर्ल्ड इमिग्रेशन के खाता में ट्रासफर कर दिए। इस प्रकार अलग-अलग तारीखों में उनसे पैसे लेते रहे। उनका दुबई का वीजा लगवा दिया। दुबई में उनको मुख्तार मिला जिसने उनसे 2 लाख रुप्ये की दुबई करंसी व एक लाख रुपये की इंडियन करन्सी के ले लिए और एक महिना उनको दुबई मे गुमराह करता रहा। यह कह कर वापिस इंडिया भेज दिया कि आपका एक हफ्ते के अन्दर-अन्दर सीधा यू एस ए का वीजा लग जायेगा। इसके बाद उनसे 4 लाख 70 हजार रुपये और ले लिए।आरोपियों ने उनसे 15 लाख रुपये। इस प्रकार आरोपियों ने सोची समझी योजना के तहत उनसे 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। जिसकी शिकायत पर जांच उपरांत दिनांक 30 जून 2019 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरु उप निरीक्षक दलबीर दत्त को सौंपी गई। जिसने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी गुरजैन्ट सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह वासी ज्ञान कॉलोनी सुल्लर रोड़ पटियाला को उसके घर से काबू करके गिरफ्तार कर लिया। जिसको माननीय अदालत में पेश करके माननीय अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया।
Comments