एनसीआर/सोनू वर्मा नूह। कुछ दिन पहले नलहड़ मेडिकल कॉलेज में कार्यरत मनोज पर हुआ हमला करने वाले आरोपी खुलेआम घूम रहा है।आठ दिन बीत जाने पर भी पुलिस के हाथ खाली है। ओर सोसल मीडिया चेनलो के धार्मि
क रंग देने मेंं लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के सोशल मीडिया चैनल वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।पीडित मनोज ने बताया की घटना रविवार को शाम 5:08 पर मैं मेडिकल कॉलेज से गौशाला जाने के लिए निकला तो जैसे ही मैं बडोजी रोड पर मोड़ा तो लगभग 70 मीटर चलते ही एक शिफ्ट डिज़ायर गाड़ी खड़ी थी। मैंने उस गाड़ी वाले को होर्ण बजाया तो उसने साइड नहीं दी। मैंने अपनी गाड़ी को झाड़ियों में से निकाला तो मैंने उसको कहा भाई गाड़ी थोड़ी साइड में लगा लो मेरी गाड़ी को सिक्रेच पड जायेगी। उसने कहा की मेरी गाड़ी में पेट्रोल नही है। आप पैसे दो उसके बाद यह गाड़ी हटेगी तो मैंने कहा मैं पैसे क्यों दु इतना कहकर अपनी गाड़ी का शीशा चढ़ाके आगे निकल गया। लगभग 300 मीटर जाने के बाद उस गाड़ी को देखते ही मैंने 100 नंबर पर कॉल किया। परंतु कॉल रिसीव नहीं हुई तब तक वह मेरी गाड़ी को क्रॉस करके मेरी गाड़ी के आगे लगा दी। उन्होंने और कट्टा दिखाकर मेरे को नीचे उतार लिया ओर उतरते ही एक आदमी पीछे खड़ा था।उसने आवाज दी जफरु दीन इसका मोबाइल और इसका जो कुछ है सब छीन लो एक लड़के ने मेरी जेब से मेरा पर्स निकाल लिया। और मेरे मोबाइल छीने कोशिश करी लेकिन मैंने मोबाइल को नहीं छोड़ा मैंने उसे अपने मजबूत हाथों से पकड़ा हुआ था। तभी जफरुद्दीन ने अपनी जेब से तेजधार हथियार से मेरे ऊपर वार किया तो वह मेरे होठ के ऊपर आकर लगा उसके बाद मैं नीचे गिर गया दो लोगों ने मेरे सर पर वार किया। जिससे मे बेहोस हो कर वहीं पर गिर गया। उसके बाद वहां से मेरे को मरा हुआ समझकर भाग गए। इस वारदात में पूर्ण सच्चाई है। प्रशासन सहित जो जांच करना चाहता है। मैं उसके लिए तैयार हूं इसको धार्मिक रंग देने की कोशिश की जा रही है जो कि बिल्कुल गलत है। मैंने किसी की भी धार्मिक भावनाओं को बिल्कुल भी ठेस नहीं पहुंचाया है। ना मैंने कोई अपशब्द बोले हैं। मैं हर प्रकार की जांच के लिए तैयार हूं जो प्रशासन करना चाहता है। वह कर सकता है मैं कहता हूं पुलिस प्रशासन जांच कराय इसका खुलासा अपने आप हो जाएगा। और मैं जानता हूं इस घटना को एक धार्मिक देना बहुत बड़ी गलत बात है। इसमें धार्मिक का कोई धर्म का कोई लेना-देना नहीं था। जिसमें कहना चाहता हूं पत्रकारो से की सही न्यूज़ दिखाएं गलत न्यूज़ ना दिखाए।मैं यहां पर काम करने के लिए आया हूं और 8 साल मेरे को यहा मेडिकल कॉलेज में काम करते हो गये हम यहां झगड़ा करने नहीं आए हैं। हम अपने काम करने हैं। आप लोगों की सेवा करने आए हैं।अगर आप हमें अपनी सेवा नहीं करने देते तो वही हम अपनी नौकरी छोड़कर चले जाएंगे हमें ऐसे माहौल में काम करने का मन नहीं है। इस घटना से पूरा परिवार मेरा स्टाफ असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सोशल मीडिया वालों ने जो न्यूज़ डाली है। न्यूज़ मेरे पास भी आई है मैंने देखा है। उसमें बिलकुल उस न्यूज़ को धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई है। हमें यहां नौकरी करते हुए 8 साल हो चुके हैं।जब यह मेडिकल कॉलेज खुला तभी से हम या नौकरी कर रहे हैं।लेकिन हम आब अपने आपको यहां पर असुरक्षित महसूस करते हैं। पूरा मेडिकल कॉलेज और पूरा स्टाफ हम प्रशासन से चाहते हैं। इस परिस्थितियों में हम कार्य नहीं कर पाएंगे हम प्रशासन से चाहते हैं। कि कृपा करके या तो हमें ट्रांसफर करके कहीं और भेज दो नहीं तो हमें मजबूरी में अपनी नौकरी छोड़कर जाना पड़ेगा उसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। चोकि इंचार्ज तेहल सिघ ने बताया की आरोपी फरार है। आरोपी की तलास मे छापेमारी जारी है।ओर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार के उचित कार्यवाही की जायगी
Comments