चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका:-खंड फिरोजपुर झिरका के गांव सायमीरबास में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ग्रामीणों को बैंकिंग संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित क
या गया। ग्रामीणों को सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रावली के मैनेजर रामवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड,पशु क्रेडिट कार्ड,बचत,ऑनलाइन फ्रॉड,बचत खाता,आधार सीडिंग,मोबाइल सीडिंग,रुपये कार्डस के फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ साथ गांव वासियों को ऋण आवेदन जमा करना,एनपीए ऋण धारकों को ओटीएस हेतु प्रेरित करना,आवर्ती ,समाधि जमा, आवर्ती जमा योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने, बैंकिंग मोबाइल,यूपीआई/भीम,डेबिट कार्ड,डाटा सुरक्षा व गोपनीयता एवं सुरक्षा उपायों के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण अपनी आय को दुगना करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड व पशु क्रेडिट कार्ड लाभ अवश्य ले।
Comments