कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में 111 सरोवरों का किया जायेगा जीर्णोद्धार नूंह, 28 अप्रैल : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 1 मई को जिला सोनीपत से अमृत सरोवर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। कार
्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में 111 सरोवरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर आज सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह और विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अमित झा ने चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि 1 मई को सोनीपत में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की कड़ी में जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मंत्रियों, सांसदों, विधायको तथा मंडलायुक्तों द्वारा कार्यक्रमों की अध्यक्षता की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के संबोधन को स्क्रीन के माध्यम से जिला स्तर पर भी प्रसारित किया जायेगा। अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर प्रत्येक अमृत सरोवर कम से कम एक एकड भूमि में विकसित किया जायेगा और जल संचयन की औसत क्षमता 10 हजार घनमीटर होगी। इस मिशन को विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा तथा हरियाणा पांड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेमंट अथारिटी द्वारा संयुुक्त रूप से किया जायेगा। लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सीईओ जिला परिषद गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मिशन अमृत सरोवर योजना के तहत विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जल संरक्षण संबंधी समस्याओं का स्थाई समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे ताकि आने वाले समय में पानी की समस्या न रहे। उन्होंने योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मिशन के तहत विकास एवं पंचायत विभाग तथा हरियाणा पोंड एंड वेस्ट वाटर मैनेजमेंट अथोरिटी द्वारा संयुक्त रूप से काम किया जाएगा। जिसमें पुन्हाना द्वारा कुन्ता वाला तालाब, ग्राम पंचायत बिछौर, खण्ड पुन्हाना का जीएम रोडवेज एकता चौपड़ा, फिरोजपुर-झिरका बीवां से राजवाला कुंआ वाला तालाब का एसडीएम रण्वीर सिंह, नूंह मालब बा जोहड़ का एसडीएम सलोनी शर्मा, सोहना-तावडू द्वारा सुन्ताका तालाब, ग्राम पंचायत जफराबाद, खण्ड तावडू में 1 मई को एसडीएम सुरेन्द्रपाल द्वारा प्रात: 11 बजे अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत तालाब के नवीनीकरण का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, डीआईओ नदीम अख्तर भी उपस्थित थे।
Comments