जल जीवन मिशन के तहत हर घर को नल से मिलेगा पानी : डा. बनवारी लाल

Khoji NCR
2022-04-28 12:01:26

समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित कर रही है सरकार : सहकारिता मंत्री - सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने परिवेदना समिति की बैठक में की परिवादों की सुनवाई - अधिकारी जन समस्याओं व शिकायतों का अ

विलंब करें समाधान, बोले मंत्री डा. बनवारी लाल नूंह, 28 अप्रैल : हरियाणा के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा है कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से पानी मिलेगा। जो घर रह गए है वे नल के लिए आवेदन कर सकते है। डा. बनवारी लाल वीरवार को नूंह जिला सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। परिवदेना समिति की बैठक में कुल 13 परिवाद रखे गए जिनमें से 7 परिवादों का समाधान संबंधित अधिकारियों के जवाब व परिवादी की सुनवाई के साथ कर दिया गया। बाकि 6 परिवादों को अगली बैठक में सुनाई के लिए पेंडिग रखा गया है। सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबित रहे परिवादों का अगली बैठक से पूर्व समाधान करना सुनिश्चित करें। नूंह में आयोजित परिवेदना समिति की बैठक में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल का पहुंचने पर उपायुक्त अजय कुमार ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ने$तृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। समुचित विकास के साथ सरकार योजनाओं को धरातल पर लागू करते हुए पात्र लोगों को लाभांवित कर रही है। सहकारिता मंत्री ने कहा कि जिला लोक संपर्क एवं कष्टï निवारण समिति की बैठक में जो भी परिवाद रखे जाते हैं उन परिवादों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाता है। प्रशासन की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारी व परिवादी के आपसी तालमेल के साथ परिवादी को संतुष्टï करते हुए समाधान किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु निर्देश दिए गए हैं वे उन समस्याओं का अविलंब समाधान करें ताकि परिवादियों को राहत मिल सके। परिवदेना समिति की बैठक मं रखे गए परिवादों की सुनवाई के बाद मौके पर ही अन्य शिकायतों का निवारण भी संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। डा. बनवारी ने अली प्रधान नूंह की शिकायत सुनते हुए नगरपरिषद नूंह के सचिव को निर्देश दिए कि वार्ड नंबर 7 में शहर की नालियों का गंदा पानी घर की दिवारों के साथ भरा हुआ है उसे 15 दिन में निकालने की व्यवस्था करें तथा शहर में सफाई का विशेष ध्यान दें। राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय खेड़ा-खलीलपुर के परिसर में गांव की नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है इस पानी को निकालने के लिए बीडीपीओं इंडरी को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द व्यवस्था करें। इस मौके पर विधायक नूंह आफताब अहमद, विधायक फिरोजपुर-झिरका मामन खान, उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, मनीषा शर्मा, सुरेन्द्रपाल, रणबीर सिंह, सचिव आरटीओ जितेश मलोहत्रा, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, डीएलसी हवा सिंह, डीडीपीओ राकेश मोर, डीईओ डा. अब्दुल रहमान, डीईईओ मुकेश कुमार सहित भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, भानीराम मंगला, सुरेन्द्र आर्य, जाहिद बाई व अन्य ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News