खोजी एनसीआर / साहून खांन नूह मेवात जिले के मालब गांव में कूड़ा घर यानी नूह शहर का डंपिंग स्टेशन बनाने को लेकर ग्रामीण खासे नाराज नजर आ रहे हैं। बता दें कि मालब ग्राम पंचायत द्वारा पहले भी
ई किले जमीन सरकार को दे रखी है जिसमें आईबीएस प्लांट बनेगा पानी का टैंक केई गांव के लिए और गांव में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनेगा। जैसे ही ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों को इस बारे में पता चला कि उनके गांव के पंचायत जमीन पर नूंह शहर का डपिंग स्टेशन(कूड़ा घर बनाया की योजना चल रही थी जैसे ही इसका पता चला ,ग्रामीणों ने दो टूक सरकार व जिला प्रशासन से जमीन देने को इंकार कर दिया।जबकि ग्रामीणों के मुताबिक जिस जमीन को नूह शहर की गंदगी के लिए लिया जा रहा है उस जमीन को पहले ही ग्राम पंचायत ने पानी के पानी चेंबर बनवाने के लिए रेजुलेशन किया हुआ है। इसी जमीन के मामले को लेकर एसडीएम सलोनी शर्मा के ऑफिस में मिले गांव मालब के लोग वही मालब ग्राम पंचायत के सेकड़ो ग्रामीणों ने एसडीएम सलोनी शर्मा का इस बात को लेकर विरोध भी किया था। वहीं गांव मालब के ग्रामीण प्रेमराज, शमी खां प्रधान मालब ग्राम विकास समिति, हामिद हुसैन समाजसेवी, अशरफ ठेकेदार मालब, फखरुद्दीन चौकीदार मालब, मेंबर पंचायत व वरिष्ठ समाजसेवी साहून मालब अन्य गांव वासियों ने एसडीएम को शिकायत देकर गांव में कूड़ा स्टेशन नहीं बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन अगर फिर भी नही माना तो वह बड़ा कदम उठाने को मजबूर हो जायेगे।
Comments