नई दिल्ली, मुंबई इंडियंस के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। टीम पहले ही लगातार 8 हार झेलकर मुश्किल दौर से गुजर रही है ऐसे में इंजरी भी टीम का पीछा नहीं छोड़ रही है। टीम को नया झटका अरशद खा
न के रूप में लगा है जो चोट के कारण आइपीएल से बाहर हो गए हैं। टीम ने उनके स्थान पर कुमार कार्तिकेय सिंह को शामिल कर लिया है। कुमार कार्तिकेय सिंह मुंबई इंडियंस में पहले से ही सपोर्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें आइपीएल के बाकी बचे मैचों के लिए साइन कर लिया गया है। कार्तिकेय सिंह के करियर पर नजर कार्तिकेय सिंह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं, अब तक वे 9 प्रथम श्रेणी मैच, 19 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने और 8 टी20 में क्रमशः 35, 18 और 9 विकेट अपने नाम किए हैं। बाएं हाथ के इस स्पिनर को मुंबई ने उनके बेस प्राइस 20 लाख की कीमत पर टीम में शामिल किया है। कार्तिकेय ने 2018 में डेब्यू करने के बाद से खेल के सभी तीनों प्रारूपों में एमपी का प्रतिनिधित्व किया है। वह नेट्स में प्रभावशाली रहे हैं और उनके गेंदबाजी कौशल में सुधार और अच्छी तरह से सीखने की उनकी गति ने उन्हें मुंबई टीम में शामिल होने का मौका दिया है। इस सीजन में मुंबई की हालत इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन को मुंबई की टीम भूलना चाहेगी। टीम किसी भी क्षेत्र में अच्छा नहीं कर पा रही है। तमाम मंथन के बावजूद भी टीम अब तक एक भी मैच जीत नहीं पाई है। प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें तो टीम पहले ही गंवा चुकी है। अब बाकी बचे मैचों में टीम अपना सम्मान बचाने के लिए उतरेगी। अगले मैच में मुंबई का सामना 30 अप्रैल को मजबूत राजस्थान रायल्स से होगा। ये मैच डीवाई पाटिल स्चेडियम में खेला जाएगा।
Comments