भादस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की खिड़की तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी

Khoji NCR
2022-04-27 12:03:37

चिराग गोयल, फ़िरोज़पुर झिरका।:नगीना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादस में सोमवार रात्रि चोरी हो गई। जिसकी शिकायत प्राचार्य की तरफ से मंगलवार को नगीना पुलिस थाना में दी गई। मौका मुआयना करन

े के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्कूल का चौकीदार सवालों के घेरे में हैं। बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल मोहम्मद रमजान ने बताया कि स्कूल से डिजिटल स्मार्ट बोर्ड, इन्वर्टर, बैटरी, वाईफाई मशीन, बायोमेट्रिक मशीन, कंप्यूटर, कीबोर्ड और अन्य लाखों रुपए का सामान अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर चुरा लिया। मंगलवार को इस घटना की जानकारी नगीना पुलिस को दी गई। पुलिस ने छानबीन के बाद में मेरी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया। अभी तक चोरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि पिछले साल की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अपग्रेड हुआ था। अभी तक सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और चौकीदार जरूर रहता है। चौकीदार से काफी देर तक पूछताछ की है। बाकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है जल्द ही चोरों का पता चल जाएगा। नगीना पुलिस थाना के जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भादस के प्राचार्य की शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ स्कूल से लाखों रुपए का सामान चुराने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर रही है कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जल्द वारदात का खुलासा होगा।

Comments


Upcoming News