खोजी एनसीआर / साहून खांन हरियाणा सरकार द्वारा ROH मैं कार्यरत अध्यापक जो मेवात में स्वेच्छा से सेवाएं देना चाहते हैं उनको अतिरिक्त वेतन लाभ देने की घोषणा की गई है। परंतु बहुत से लेक्चरर्स अने
वर्षों से कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए नूहं जिले में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनको इस अतिरिक्त वेतन लाभ से वंचित करना घोर अन्याय है।सरकार की इस भेदभाव पूर्ण नीति से मेवात में अनेक वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे अध्यापक खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अतः इन अध्यापकों को ₹10000 या बेसिक प्लस डी ए का 10% अतिरिक्त वेतन मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर हंसला जिला प्रधान उषा रानी की अध्यक्षता में नूहं जिले के लेक्चरर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी अब्दुल रहमान को अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, हरियाणा के नाम एक ज्ञापन सौंपा। डीईओ ने बड़ी सकारात्मकता के साथ ज्ञापन को आगे भिजवाने का आश्वासन दिया। इस मुलाकात के दौरान अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं जैसे लंबित पड़ी एलटीसी, एसीपी, मेडिकल रीइंबर्समेंट इत्यादि मामलों पर चर्चा की गई। डीईओ साहब ने अध्यापकों की सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु ईद के पश्चात शिक्षक दरबार लगाने के लिए आश्वस्त किया। जिसमें बी ई ओ, डी ई ई ओ, डी पी सी व डीईओ ऑफिस की टीम एक साथ बैठकर ब्लॉक वाइज सभी समस्याओं का निदान ऑन द सपोर्ट करेगा अब्दुल रहमान की इस पहल का स्वागत करते हुए हसला नूहं कार्यकारिणी के सदस्यों ने धन्यवाद किया व इस कार्य को पूर्ण करने हेतु हसला नूहं की टीम द्वारा हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर हसला कार्यकारिणी के प्रवक्ता श्री रामकिशन प्रेस प्रवक्ता सहाबुद्दीन, महेश कुमार, अजीत कुमार, रमाकांत, श्री मंजीत, साजिद अली खजांची इत्यादि प्रवक्ता मौजूद रहे।
Comments