शहर में बड़ा बंदरों का आतंक, आतंकी बंदरों से शहरवासी परेशान।

Khoji NCR
2022-04-26 11:35:10

चिराग गोयल,फिरोजपुर झिरका।: पिछले एक डेढ़ साल से शहर में खूंखार व आतंकी बंदरों की तादात दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। लेकिन शरारती बंदरों के आतंक से शहरवासी काफी परेशान है। क्योंकि बंदरों की ताद

ाद इतनी बढ़ चुकी है शहर के हर वार्ड व चौराहों में बंदरों की फौजों का जमावड़ा लग चुका है। जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही शहरवासी सुभाष सर्राफ गोयल, रतन गोयल, रामअवतार सिंगला, विपिन कंसल, नानक चंद गर्ग ने रोष जताते हुए बताया कि शहर में बंदरों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और बंदर इतने खूंखार हैं कि जब हम बाजार से खादय स्तुएं अपने घर के लिए ले जाते हैं तो रास्ते में बंदर आक्रमण कर देते हैं और खादय सामग्री को हाथ से छीना लेते हैं। जब हम इसके विरोध में उनके पीछे भागते हैं तो कई बार बंदरों की फौज हमारे ऊपर आक्रमण कर चोटिल कर देते है। शहर में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है की इन्होंने तो धीरे-धीरे हमारे घरों में भी जमावड़ा लगाना शुरू कर दिया है। जो कि चुपचाप हमारे घरों में घुस जाते हैं और घर के बरामदे में रखे फ्रीज को अचानक से फल फ्रूट और सब्जियों को ले जाते हैं। कई बार तो इन खूंखार बंदरों ने लोगों के घरों में घुसकर बुजुर्ग दंपतियों के ऊपर भी आक्रमण कर गिरा दिया है जिसकी वजह से वह काफी चोटिल हो चुके हैं। बाबत समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका कर्मचारियों को अवगत करा चुके हैं। लेकिन नगरपालिका के कानों में जू तक नहीं रेंगती। जब लोग आतंकी खूंखार बंदरों की शिकायत नगर पालिका के संज्ञान में देते हैं तो वहां से झूठा आश्वासन मिलता है कि जल्द ही इन बंदरों के लिए टेंडर छुड़वाया जाएगा। लेकिन नपा प्रशासन को शहर में बढ़ रही आतंकी बंदरों की समस्या से कोई लेना-देना नहीं। लोगों का यह भी कहना है कि जब ज्यादा जोर जबरदस्ती से बंदरों की समस्या के बारे में कहा जाता है तो कई बार तो यह नपा कर्मचारी अकड़ कर बात करते हैं। -------------------------------------------------------------------------- क्या कहते हैं उपमंडल नागरिक अधिकारी रणवीर सिंह उपमंडल नागरिक अधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि नगरपालिका फिरोजपुर झिरका को आदेश दे दिए हैं जल्द से जल्द बंदरों का टेंडर छुड़वा कर खूंखार बंदरों को पकड़ा जाएगा और वन्य जीव जंगलों में भेजा जाएगा।

Comments


Upcoming News