होडल, डोरीलाल गोला होडल सीआइए पुलिस ने दो अप्रैल को सुनार की दुकान में हुई लूट के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में लिप्त अन्य तीन आरोपियों की तलाश में जुटी हुइ्र है
। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है। पुलिस मामले में लिप्त अन्य तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इसके अलावा पुलिस पकड़े गए बदमाश से लूटे गए आभूषण व हथियार तथा बाइकें बरामद करेगी। होडल सीआइए इंजचार्ज जंगशेर ने जानकारी में बताया कि दो अप्रैल को लक्ष्मीनारायण मंदिर के निकट स्थित राजेंद्र की दुकान पर हथियार बंद बदमाश हवाई फायर कर सोनू व चांदी के आभूषण लूटकर ले गए थे। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक बदमाश गांव मितराली निवासी करतार को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो करमार ने लूट की वारदात कबूली। करतार ने पुलिस को बताया कि इस लूट की वारदात को अंजाम देने में उसके साथ गांव मितरौल निवासी बीरपाल उर्फ बौना, रामपाल उर्फ मोटा, हरीश उर्फ हंसा भी शामिल है। सीआइए प्रभारी ने बताया कि आरोपी करतार ने बताया कि वह चारों दो बाइकों पर सवार थे। उसने बताया कि उन्होंने पहले तो बाइकों के द्वारा दुकान की लगभग दो घंटे रैंकी की उसके बाद वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने कट्टा के वैटे से सोकेश का शीशा तोडा और उसमें रखे चांदी व सोने के आभूषणों को चुरकर ले गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने यहां दो फायर भी किए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया है। पुलिस वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दविश दे रही है। इसके अलावा बदमाश से लूटे गए आभूषण व हथियार बरामद करना भी बाकि है। प्रभारी ने बताया
Comments