*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेक इरादों से होने वाली इफ्तार पार्टी में सभी लोग करें शिरकत*

Khoji NCR
2022-04-26 11:31:59

28 अप्रैल की इफ्तार पार्टी को सफल बनाने में युवाओं ने कसी कमर* जिला नूह के हल्का पुन्हाना में 28 अप्रैल को होने वाली रोजा-ए-इफ्तार की तैयारी के लिए विचार-विमर्श हेतु जजपा पार्टी के युवा प्रदेश,जि

ा पदाधिकारी, हल्का युवा प्रधान एंव पदाधिकारीयों की मंगलवार को दोपहर एक महत्वपूर्ण मीटिंग रखी गई।जिसके आयोजक युवा जिला प्रधान वसीम अहमद रहे। अनाज मंडी,पुन्हाना पर आयोजित बैठक में रोजा-ए-इफ्तार सफलता के लिए रूपरेखा तैयार की गई।जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने अपने संबोधन से युवाओं में जान फूंकने का काम करते हुए कहा कि सभी साथी मिलजुल कर इफ्तार पार्टी को सफल बनाएं। यह एक नेक कार्य है। ऊपर वाले की कुदरत और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के नेक इरादों की बदौलत हमें जन सेवा का मौका मिला है। सभी अच्छी तरह अपने-अपने दायित्व को निभाए।उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल को इफ्तार पार्टी को सफल बनाने के लिए सभी युवा अपनी कमर कस लें। किसी भी प्रकार से रोजेदारों को परेशानी न होने पाए।खाने-पीने के सामान भी सही समय पर वितरित हो जाए। ताकि रोजेदार, रोजा समय पर खोल सके।इसके लिए युवाओं की टीम भी गठित की गई।मीटिंग में पूर्व हल्का प्रधान शमसुद्दीन गूमल, अल्पसंख्यक महासचिव अकबर लहरवाड़ी,अजमत जैलदार व सीएम विंडो मेंबर परशुराम शर्मा ने भी अपने विचार रखे। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार इफ्तार पार्टी को सफल बनाने में अपना निरंतर पसीना बना रहे है। वही जेजेपी नेता एडवोकेट जावेद खान भी इफ्तार पार्टी को सफल बनाने में मेहनत कर रहे हैं।नूंह जिले के अन्य जेजेपी नेता भी अपने-अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कार्यक्रम में लाने के लिए प्रयासरत् है। बैठक में युवा हल्का प्रधान शाहिद हुसैन,युवा हल्का प्रधान एजाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष तौफीक लुहिंगा,मोसिम अली,साजिद ठेकेदार,उपेश कसाना,सलीम,मोसिम खान,अकरम खान,मुस्तफा,शब्बीर खान,वकील खान,अजरूद्दीन,नफीस,अरशद, आजाद, शौकीन,अजहरुद्दीन,निजामुद्दीन इत्यादि अनेक युवा साथी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News