देर रात तेज आंधी चलने की वजह से एक मोबाइल टावर ग्रामीणों के घरों पर गिरा

Khoji NCR
2022-04-26 11:28:38

हादसे में 2 बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका।: खंड के गांव बिवां में सोमवार देर रात तेज आंधी झक्कड़ चलने की वजह से निजी कंपनी का मोबाइल टावर ग्रामीणों के घर ऊपर ज

गिरा। इस हादसे में दो बच्चे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जहां ग्रामीणों ने घायल लोगों को मांडीखेड़ा के सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। उधर उपमंडल नागरिक अधिकारी रणवीर सिंह ने कहां है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मोबाइल टावर लगने में अनियमितताएं बरती गई है। इसकी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सोमवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदली और इलाके में तेज हवा चलने लगी। देखते ही देखते तेज हवा ने तेज आंधी झक्कड़ का रूप ले लिया। इससे तेज आंधी के चलते गांव बिवां की बस्ती में खड़ा निजी कंपनी का मोबाइल टावर नीचे आ गिरा। इसने गांव के चार से पांच घरों को अपने चपेट में ले लिया।दो घर ऐसे थे जिसमें 2 बच्चे सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों की पहचान जासमीन 8 वर्षीय,फ़िज़ा 12 वर्षीय और एक व्यक्ति 55 वर्षीय की हुई है। देर रात तेज आंधी झक्कड़ के चलते नुकसान होने की जानकारी आती रही हैं। कहीं-कहीं तो घरों के छप्पर गिरे हैं, इससे कई लोगों के घायल होने की संभावना है।

Comments


Upcoming News