खोजी एनसीआर / साहून खांन पुलिस अधीक्षक नूंह, वरुण सिंगला के नेतृत्व में जिला को नशा मुक्त करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू पुल
स की टीम ने गांजा तस्करी के मामले में काफी दिनों से फरार चले रहे आरोपी जुम्में खां उर्फ जुम्मा निवासी डाडका जिला पलवल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की – पुलिस प्रवक्ता कार्यालय जिला पुलिस नूंह से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 07.11.2021 को गाडी ट्रक (12 टायरा) में काली मिट्टी के नीचे 5 प्लास्टिक कट्टों में छुपाकर मादक पदार्थ गांजा पत्ती भरकर ले जा रहे दो नशा तस्करों को अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने सीलखो घाटी नूंह रोड के पास से 212 किलो 800 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पत्ती सहित काबू किया था । जिस सम्बध में पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सदर तावडू में मामला दर्ज किया था । बता दे कि दिनांक 07.11.2021 को उप-निरीक्षक भजनलाल के नेतृत्व में उनकी टीम गस्त पर चीला मोड (तावडू) मौजूद थी । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आजम पुत्र हारुन व मोहिन पुत्र हारुन निवासियान भाजलाका थाना सदर तावडू मिलकर नशीला पदार्थ गांजा पत्ती बेचने व तस्करी करने का अवैध धंधा करते है और अपनी गाडी ट्रक नं0 HR-74A-3286 में काली मिट्टी के नीचे 5 प्लास्टिक कट्टों में गांजा पत्ती छुपाकर लाये है और बेचने व तस्करी करने की नियत से नूंह से तावडू की तरफ आयेंगे । जिस सूचना पर टीम के द्वारा नाकाबन्दी करके उपरोक्त गाडी को दो नशा तस्करों सहित काबू किया था । काबू करके नाम पता पूछने पर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम आजम उपरोक्त व परिचालक सीट पर बैठै व्यक्ति ने मोहिन उपरोक्त बतलाया । गाडी ट्रक की नियमानुसार तलाशी लेने पर उसमें काली मिट्टी के नीचे छुपाकर रखे 5 प्लास्टिक कट्टों में कुल 212 किलो 800 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुआ । इस संबध मे पुलिस द्वारा पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश करके जेल भेजा जा चुका है ।
Comments