नूह जिले में रविवार का दिन बड़ा दुखद रहा,कई गांवो में लगी आग,कीमती सामान जलकर हुआ राख।।

Khoji NCR
2022-04-25 10:26:37

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूह जिले में रविवार का दिन बड़ा दुखदाई साबित हुआ नूह जिले के गांव गोलपुरी,पुन्हाना के सिंगार,तिरवाड़ा, हाजीपुर, तावडू के राहड़ी,अटेरना इत्यादि गांव में अचानक भया

क आग लग गई जैसे ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को लगी जिला प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से होड़ल व मेवात की फायर बिग्रेड की गाड़ी सहित एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया जहां फायर कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक उक्त गांव में काफी नुकसान हुआ जिसमें पशुओं का चारा लकड़ी ईंधन घरेलू कीमती सामान जलकर बिल्कुल राख हो गया। हालांकि फायर बिग्रेड कर्मचारी साहुन खान व उनकी टीम लगातार जिले में बेहतर तरीके से कार्य कर रही है। अग्निशमन यंत्र गाड़ी अगर समय पर नहीं पहुंचती तो बड़े नुकसान से से भी इंकार नहीं किया जा सकता था। नूह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला नूह उपायुक्त अजय कुमार को जैसे ही आगजनी के बारे में सूचना प्राप्त हुई उन्होंने तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए मौके पर फायर बिग्रेड की टीम भेजी ग्रामीणों फायर बिग्रेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। इलाके के प्रमुख लोगों के साथ-साथ समाजसेवियों ने जिले के विभिन्न गांवो में लगी आग से ग्रामीणों को नुकसान की जिला प्रशासन व हरियाणा सरकार से गिरदावरी करा कर लोगों के नुकसान की भरपाई की मांग की है।

Comments


Upcoming News