नई दिल्ली, मच्छरों के काटने से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और गैस्ट्रोएन्टराइटिस जैसी कई खतरनाक बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। डेंगू से तो हर साल कई लोग अपनी जान भी गवां देते हैं। त
बहुत जरूरी है इनसे खुद को बचाना। मच्छर गंदे और दूषित पानी में तेजी से पनपते हैं इसलिए घर, बालकनी या गार्डन में कहीं भी पानी न इकट्ठा होने दें। समय-समय पर इनकी साफ-सफाई करते रहें। साथ ही साथ कुछ ऐसे तेल भी हैं जिनके इस्तेमाल से आप मच्छरों को दूर भगा सकते हैं। जानेंगे इनके बारे में.. 1. दालचीनी का तेल दालचीनी जहां खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करती है वहीं ये मसाला मच्छरों को भी दूर रखने में बेहद असरदार है। दालचीनी के तेल को स्किन पर लगाने के अलावा आप कपड़ों पर भी इसे स्प्रे कर सकते हैं। 2. नीम का तेल नीम के तेल का अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए। पहला तरीका नीम के तेल में कपूर के टुकड़े मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भर लें। अब इसे तेजपत्ते पर स्प्रे करें फिर उस पत्ते को जला दें। घर में मौजूद मच्छर भागने लगेंगे। दूसरा तरीका घर के खिड़की-दरवाजों पर नीम का तेल लगाना है। इसके अलावा आप नीम के तेल का दिया भी जला सकते हैं ये भी प्रभावी होता है। तीसरा तरीका नीम और नारियल तेल की बराबर-बराबर मात्रा मिलाकर उसे शरीर के खुले हिस्से में लगा लें या फिर पूरे शरीर पर। नीम में एंटी-प्रोटोजॉल कंपांउड्स मौजूद होते हैं जिनसे एक अलग तरह की गंध निकलती रहती है जो मच्छरों को दूर भगाने का काम करती है। 3. लैवेंडर लैवेंडर तेल और उसके सूखे फूल दोनों से ही मच्छर दूर भागते हैं। इसकी वजह है इसकी तेज गंध। तो अगर आपके घर में भी बहुत ज्यादा मच्छर हैं तो ये तेल आ सकता है बहुत काम। तेल को शरीर पर लगाने से स्किन भी सॉफ्ट रहती है। इसके अलावा लैवेंडर रूम फ्रेशनर का भी ऑप्शन है आपके पास। जिसे उस वक्त स्प्रे करें जब घर में सबसे ज्यादा मच्छर रहते हैं।
Comments