हथीन/माथुर : किसान आन्दोलन के चलते हथीन बस अडडा क्षेत्र में जाम लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि दिन में कई-कई बार और काफी लंबे-लंबे जाम लग रहे हैं। जिसके चलते ए
तरफ जहां वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड रहा है तो दूसरी तरफ वहीं आम नागरिक को भी जाम की समस्या से जूझना पड रहा है। इसके अतिरिक्त इस सर्दी के मौसम मे वायु प्रदूषण भी वाहनों के कारण लगातार बढता जा रहा है। वायु प्रदूषण बढने के चलते श्वांस, खांसी, दमा, अस्थमा, टीबी आदि के मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। उल्लेखनीय है कि नेशनल हाईवे नम्बर 19 पर अटोंहा मोड पर किसान आन्दोलनकारियों द्वारा प्रर्दशन किए जाने से पुलिस प्रशासन ने यातायात की व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से रूट को डायवर्ट किया हुआ है। जिसके चलते प्रतिदिन हजारों वाहन हथीन से गुजर रहे हैं। वहीं हथीन के बस अडडा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के कारण दिन में कई-कई बार जाम की स्थिति बन रही है। प्रशासन है कि इन अतिक्रमणधारियों की तरफ से बिल्कुल अंजान बना हुआ है। यहीं कारण है कि बस अडडा क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अतिक्रमण बढते जा रहे हैं।
Comments