नालियों के उपर से लोहे के जाल चोरी, वाहनों व लोगों के लिए बनी मुसीबत

Khoji NCR
2022-04-21 11:51:08

होडल, डोरीलाल गोला पुरानी जीटी रोड गोयल नर्सिंग होम चौक स्थित नाली पर लगे लोहे के दो जालों को पिछले दो सप्ताह पहले अज्ञात चोर चुराकर ले गए। जाल चोरी होने के बाद से खुली नालियां दोपहिया व चौपहि

ा वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। इन खुली नालियों के कारण इनमें वाहन फसकर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। इसके अलावा यहां से पैदल निकलने वाले राहगिर भी आए दिन नाली में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। शहर के लोगों ने कई-कई बार संबंधिक नगर परिषद के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई भी अधिकारी ध्यान देने को तैयार नहीं है। अधिकारियों की इस ओर अनदेखी को देख स्थानीय लोगों में नगर परिषद अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त है। गोयल नर्सिंग होम चौक पर सडक़ के बीचोंबीच बनी नालियों को ढकने के लिए लगाए गए लोहे के जाल में से दो जाल को लगभग दो सप्ताह पहले अज्ञात चोर चुराकर ले गए। जाल चोरी होने के बाद से खुली नाली वाहन चालकों व पैदल निकलने वाले राहगिरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस में फसकर जहां चौपहिया व दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहीं पैदल राहगिर भी गिरकर घायल हो रहे हैं। शहर निवासी विजय कुमार, सुनील कुमार, योगेश तंवर, दीपक सिंगला, गुलशन गर्ग, जवाहर ङ्क्षसह, भविष्य बंसल के अलावा अन्य लोगों का कहना है कि नालियों पर लगे लोहे के जालों को जब से चोर चुराकर ले गए हैं तभी से खुली नालियां वाहन चालकों व पैदल निकलने वाले राहगिरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इन नालियों में जहां आए दिन चौपहिया व दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं वहीं पैदल निकलने वाले राहगिर भी गिरकर घायल हो रहे हैं। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों के साथ-साथ वार्ड पार्षद शीशपाल कढेरा ने भी नगर परिषद के अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हैं वहीं वार्ड पार्षद शीशपाल का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर परिषद के एसडीओ से नालियों पर जाल लगवाने की शिकायत की है, लेकिन अधिकारी हैं कि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं की ओर अनसुनी करने वाले अधिकारियों की शिकायत केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से कर इनके खिलाफ कार्यवाही कराएंगे।

Comments


Upcoming News