होडल, डोरीलाल गोला बीजेपी जिला कार्यकारिणी के सदस्य मोनू कालडा ने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व क्षेत्रीय विधायक जगदीश नायर का
भार व्यक्त करते हुए कहा कि परिवहन मंत्री ने फरीदाबाद व पलवल जिले के लोगों की पिछले काफी समय से चली आ रही पुलों की मांगों पर जो मंजूरी की मोहर लगाई है वह बहुत ही सराहनीय है। उन्होने कहा कि मंत्री गडकरी ने फरीदाबाद से हरियाणा-यूपी बॉर्डर तक नेशनल हाइवे पर जल्द दस पुल व अंडर पास बनवाने की मंजूरी दी है। कालडा ने बताया कि मेवला महारपुर से सेक्टर 45-46 को जाने वाली सडक पर वीयूपी का निर्माण, गांव बघौली में वीयूपी का निर्माण, गांव फुलवाडी में वीयूपी, पलवल असावटा मोड से ओमेक्स क्रांसिग के सामने अंडर पास, औरंगाबाद-मितरौल में नेशनल हाइवे अंडर पास, गांव तुमसरा में अंडर पास, गांव खटैला में अंडर पास, गांव मुंडकटी में अंडर पास तथा गांव भुलवाना के पास वीयूपी पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की मांग परिवहन मंत्री गडकरी ने उन्हें दस दिन के अंदर कमेटी का गठन पर इन पुलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता के सभी वायदों का खरा उतरी है और उन्होंने हमेशा जनता का भला किया है। इस मौके पर उनके साथ मंडलाध्यक्ष प्रेमराज तंवर ने भी मुख्यमंत्री, मंत्री व क्षेत्रीय विधायक का आभार व्यक्त किया है।
Comments