खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। चौणा चौंक, शिवलौंतियां व आसपास क्षेत्र के लोग पिछले काफी समय से पानी और बिजली जैसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे है। लेकिन बदइंतजामी के चलते दिक्कतें गंभीर होती जा र
ी हैं। इसी मुद्दे को लेकर पिंजौर के लोगों ने विधायक प्रदीप चौधरी से संपर्क किया। इस दौरान हर्ष चड्डा, नरेश मान, बेगम रमेश भट्टी भी मौजूद रहे। प्रदीप चौधरी ने कहा कि बिजली-पानी जैसे कई गंभीर मुद्दों को विधानसभा में उठाया जा चुका है। लेकिन लोगों की समस्याओं को लेकर सरकार कतई भी गंभीर नहीं है, नहीं तो ऐसी दिक्कतें नहीं आनी चाहिए थी। लोगों ने बताया कि शाम को तो पानी की सप्लाई ना के बराबर है और सुबह भी 10 मिनट भी पानी नही मिल पा रहा है। शौचालय तक की परेशानी आ रही है, इससे बुरे क्या हालात हो सकते है। लोगों की समस्या सुनने के बाद विधायक प्रदीप चौधरी ने एक्सईन विकास लाठर से बात कर जल्द से जल्द लोगों की समस्या दूर करने की बात कही। लोगों ने चौधरी को बताया कि बिजली की समस्या भी बहुत गंभीर होती जा रही है। एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, दूसरी तरफ बिजली के अघोषित कटों से जीना मुहाल हो गया है। बिजली किल्लत की वजह से भी पीने के पानी की समस्या बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी तो गर्मियों की शुरुआत है। शुरुआती दौर में ही बिजली पानी की किल्लत इतनी गंभीर हो गई तो फिर आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए संबधित प्रशासन जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम करें। भविष्य में भी ऐसी दिक्कतें न आए इसलिए तमाम इंतजाम पहले से बनाए रखें। प्रदीप चौधरी ने कहा कि लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए।
Comments