हथीन/माथुर : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत द्वारा ब्राह्मणों एवं मंदिर प्रबंधकों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों का मामले में ब्राहमण समाज द्वारा जिला मुख्यालय पर राकेश टिकैत के व
िरूद्ध प्रर्दशन में शामिल होने के लिए हथीन क्षेत्र से ब्राहमण समाज के हजारों लोगों ने पलवल में आयोजित विरोध प्रर्दशन में भाग लिया। हथीन से ब्राहमण समाज के लोगों के रवाना होने से पूर्व कुटी मंदिर स्थित परशुराम चौक पर पंडित मोतीलाल शर्मा ने कहा कि अपने आपको किसानों का नेता कहने वाले राकेश टिकैत को सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि सार्वजनिक रूप से ब्राहमणों से माफी मांगनी ही होगी। यदि उसने माफी नहीं मागंी तो उसके खिलाफ व्यापक रूप से आन्दोलन छेडा जाएगा। उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत किसान आन्दोलन के नाम पर जातिवाद का कार्ड खेल रहा है, जोकि उसकी ओच्छी मानसिकता का परिचय है। इसका उसे ब्राहमण समाज मुंह तोड जबाव देगा। वहीं बिजेन्द्र शास्त्री, भारत भूषण शर्मा, हरकेश शर्मा, दीपक शर्मा, तरूण शर्मा आदि ने भी समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस तरह राकेश टिकैत जातिवाद का जहर घोल रहा है और किसानों के नाम पर राजनीति कर ब्राहमणों व मंदिर पुजारियों के खिलाफ जहर उगल रहा है, उसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ब्राहमण समाज के साथ 36 बिरादरी के सभी लोग कंधे से कंधा मिलाकर इस विरोध प्रर्दशन आन्दोलन में भाग ले रहे हैं। टिकैत को सार्वजनिक रूप से मंच पर आकर माफी मांगनी ही होगी। यदि उसने माफी नहीं मांगी तो ब्राहमण समाज उसे किसी भी सूरत में माफ नहीं करेगा, बल्कि इसके खिलाफ व्यापक स्तर पर आन्दोलन भी चलाया जाएगा।
Comments