*उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला निजी तौर पर देंगे इफ्तार पार्टी: जिला प्रभारी हर्ष कुमार*

Khoji NCR
2022-04-21 10:11:02

*जेजेपी जिलास्तरीय बैठक में बांटी जिम्मेदारी* जिला नूंह के हल्का पुन्हाना में 28 अप्रैल को होने वाली रोजा-ए-इफ्तार को लेकर गुरुवार को अनाज मंडी,पुन्हाना में जेजेपी नेताओं ने एक महत्वपूर्ण बै

क की गई। जिलास्तरीय मीटिंग में इफ्तारी की तैयारी के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी जननायक ताऊ देवीलाल जी की रीत को आगे बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी निजी खर्चे पर मेवात वासियों को रोजा-ए-इफ्तार पार्टी देंगे। पदाधिकारियों को रोजेदारों की सुविधा व व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। किसी भी तरह की परेशानी न हो,अव्यवस्था न हो,इसके लिए जेजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई है। राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़,सह प्रभारी पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद, जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, प्रदेश सचिव तैय्यब हुसैन घासेडिया,फिरोजपुर झिरका पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,विधायक इल्यास मोहम्मद के पुत्र जावेद खान एडवोकेट,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन व युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने कहा कि रोजेदारों को बैठने के लिए,खाने के लिए, पीने के पानी की और वजू के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी।जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि बैठक में महिला प्रदेश महासचिव शैलजा भाटिया, प्रवक्ता यशवीर राघव, महिला जिला प्रधान मुमताज, हल्का प्रधान आस मोहम्मद,किसान सैल जिला प्रधान अब्दुल हमीद,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान,युवा प्रदेश सचिव मुनफैद खान,हल्का प्रधान दाऊद, जिला उपाध्यक्ष नियाजू वीरशिका,अजमद जैलदार,हारून खान,सीएम विंडो मेंबर परशुराम शर्मा,मौसम खान,अब्दुल गफ्फार, उमेश गुज्जर आदि जिला नूह के जजपा पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, सभी जिला संयोजक,हल्का प्रधान व सभी सैल के पदाधिकारीगण शामिल हुए।

Comments


Upcoming News