डीसी अजय कुमार ने रेलवे कोरीडोर प्रोजेक्ट की निर्माणाधीन सुरंग का किया निरीक्षण :

Khoji NCR
2022-04-20 11:00:47

नूंह , 20 अप्रैल : उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार को रेवाडी से दादरी (सैक्शन वर्टेन डेडीकेटिड फाईट कोरिडोर (सी.टी.पी.-14) डबल लाईन रेलवे प्रोजेक्ट के जिला नूंह के अन्र्तगत एल.एण्ड टी. कम्पनी द्वारा नि

र्माणाधीन टनल (सुरंग) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अजय कुमार ने एल.एण्ड टी. कम्पनी के तकनीकी स्टाफ एवम डेडीकेटिड फाईट कोरिडोर कोरपोरेशन आफ इडिण्या लिमिटेड के तकनीकी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उक्त कोरिडोर की तकनीकी जानकारी ली तथा आर.ओ.डब्लू के तहत चल रहे गैर मुमकिन पहाड की कटाई का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने एल.एण्ड टी. कम्पनी एवम डेडीकेटिड फाईट कोरिडोर कोरपोरेशन आफ इडिण्या लिमिटेड से सरकारी विभागों से परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सरकारी विभागों से पूर्ण सहयोग हमे मिल रहा है। उपायुक्त अजय कुमार ने एल.एण्ड कम्पनी व डेडीकेटिड फाईट कोरिडोर कोरपोरेशन आफ इडिंया लिमिटेड के अधिकारियो को निर्माण कार्य के दौरान पूरी सुरक्षा नियमों के पालन करने के लिए आदेश दिए । निरीक्षण के दौरान जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार, एल.एण्ड कम्पनी एवम डेडीकेटिड फाईट कोरिडोर कोरपोरेशन आफ इडिण्या लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News