होडल, डोरीलाल गोला गाडी सवार अज्ञात बदमाश हथियार की नौंक पर एक सर्राफा व्यापारी से हजारों रुपये की नगदी व लाखों रुपये की चांदी लूटकर ले गए। लूटपाट करने के बाद बदमाश पीडित को हरियाणा-यूपी सीमा
के निकट गांव कोटवन के निकट छोडकर फरार हो गए। पीडित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटना का मामला दर्ज नहीं कर सकी है। सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूटपाट की वारदात के बाद से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल व्याप्त है। होडल थाना पुलिस बीस दिन पहले २ अप्रैल को बाजार में दिन-दहाडे एक सुनार की दूकान पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा की गई लूटपाट की वारदात का पुलिस अभी खुलासा नहीं कर सकी कि बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी के साथ लूटपाट कर पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाने का काम किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय मथुरा यूपी निवासी व्यापारी निखिल अग्रवाल होडल सर्राफा बाजार में से तगादे करके मथुरा के लिए लौट रहा था। उन्होंने बताया कि वह नेशनल हाइवे रेलवे चौक के निकट वाहन की इंतजाम में खडा था और उसके पास दो व्यक्ति भी खड़े थे। उन्होंने बताया कि पलवल की ओर से एक गाडी आई और वह उसके पास आकर रूक गई। उसके बाद उसके पास खड़े व्यक्तियों ने उसे जबरदस्ती गाडी में डाल लिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने उसकी कनपटी पर हथियार रखकर उसके पास से १५ किलो चांदी व ३५ हजार पांच सौ रुपये की नगदी लूटकर ले गए। बदमाश व्यापारी को हरियाणा-यूपी सीमा पर स्थित गांव कोटवन के पास छोडकर फरार हो गए। पीडित ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। व्यापारी के साथ दोबारा से हुई की वारदात के बाद से जहां व्यापारियों में बदमाशों के प्रति दहशत व्याप्त है वहीं पुलिस के प्रति भी रोष बना हुआ है। इस मामले में होडल थाना प्रभारी अनूप ङ्क्षसह का कहना है पीडित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है, लेकिन अभी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि शिकायत की पुष्टि करने के बाद बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
Comments