होडल, डोरीलाल गोला गांव भुलवाना में स्थित ब्रजरज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बुधवार को पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यशपा
गर्ग मौजूद थे जबकि अध्यक्षता में स्कूल के चेयरमैन मुकेश कुमार तंवर ने की। इस मौके पर पहली कक्षा से ११वीं कक्षा तक अव्वल आने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह का मंच संचालन डायरेक्टर पवन कुमार तंवर ने किया। ब्रजरज पब्लिक स्कूल में आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्यअतिथि यशपाल गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर स्कूल में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि गर्ग ने स्कूल की वैस्ट स्टडेंट के रूप में नौवीं कक्षा की छात्रा कोमल को विशेष पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यअतिथि गर्ग ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार के होने वाले कार्यक्रमों से स्कूल के अन्य छात्रों को भी मनोबल बढता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ शारिरीक व मानसिक विकाश के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बढ चढकर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर स्कूल की कक्षा प्रथम से लेकर १२ कक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल सीमा राठी, प्रधान शीला देवी, गुलजारी लाल, पूर्व अध्यापक खुवीराम, सतपाल, मुकेश, भजन लाल, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, गारव, सचिन, सुधा, हेमलता, पिंकी, कविता, बबीता, आकाश, मुस्कान, आंचल के अलावा अन्य स्टॉफ व सैकडों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
Comments