राकेश वर्मा पुन्हाना।बिछोर थाने के गांव नीमका में हथियार के बल पर एक परिवार के साथ मारपीट व जान से मारने की प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ माम
ला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। इलियास पुत्र इस्माइल निवासी नीमका ने पुलिस को दी शिकायत पर बताया कि 25 दिसंबर को गांव का अरशद उनके घर पर बैठकर शराब पी रहा था। जब मेरे भतीजे खालिद व मौसीम ने शराब पीने का विरोध किया तो उन्होंने भतीजे को गाली देने के साथ साथ मारपीट करने लगा। जिसमें कुछ समय बाद वसीम मुस्तफा,मुस्तकीम,साजिद,साबिर व जोरमल निवासी नीमका ने अवैध हथियार के बल पर हमारे घर पर हमला कर हमारे ऊपर कट्टे से गोली चला दी। जिससे घर में 5 सदस्य गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गए। घटना का अंजाम देकर उक्त आरोपी हमें जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया। और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने हत्या का प्रयास और मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। मामले में जल्दी-जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments