- कुपोषण मुक्त हरियाणा की ओर प्रदेश के बढ़ते कदम : डा. सुभिता ढाका नूंह, 19 अप्रैल : आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा प्रदेश कुपोषण मुक्त बनने की ओर अग्रसर है। आमजन को जन जागरूकता मुहिम
े तहत जागरूक करते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत सुरक्षा चक्र तैयार किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका बताया कि प्रदेश में 4 लाख से अधिक समुदायों पर आधारित कार्यक्रमों का संचालन करके आमजन को कुपोषण से बचाने का प्रयास किया गया है। नूंह जिले में ग्रामीण महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए पोषण आहार का सेवन करने के लिए जागरुक किया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समय-समय पर पोषण पखवाड़ा जन आंदोलन अभियान सरकार द्वारा चलाया जा रहा है तथा कुपोषण को दूर करने की शपथ भी दिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के विकास, स्वास्थ्य जांच व निगरानी के लिए प्रदेश में लगभग 26 हजार से अधिक ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस उपलब्ध करवाए हैं जिससे बच्चों को कुपोषण जैसी बीमारी से बचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डा. सुभिता ढाका ने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया ताकि बच्चों को कुपोषण से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में 9 हजार से अधिक योग, आयुष व पोषण वाटिकाओं की स्थापना करवाई गई है जिससे बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से समय-समय पर पोषण माह अभियान चलाया जा रहा है।
Comments