खोजी/नीलम कौर कालका। आरपीआई (अठावले) उत्तर भारत हरियाणा प्रदेश के प्रदेश महासचिव दलजीत सिंह मरड़ ने एक शिष्टमंडल के साथ मिलकर कालका स्थित सोफिया स्कूल के सामने प्रतिदिन लगने वाले जाम के संब
ध में एक मांग पत्र सुझाव के साथ एसडीएम कालका व कालका दिल्ली कालका तक चलने वाली हिमालयन क्वीन के पुन: संचालन के संबंध में एक मांग पत्र डीआरएम उत्तर रेलवे अम्बाला मंडल के नाम कालका स्टेशन अधीक्षक गोकुल सिंह को सौंपा। कालका एसडीएम से शिष्टमंडल ने मांग पत्र के माध्यम से आग्रह किया कि सोफिया स्कूल के सामने प्रतिदिन प्रात:काल व दोपहर में लगने वाले भारी जाम से कालका वासियों को प्रत्येक दिन जूझना पड़ता है। इस से किस प्रकार निजात मिल सकती है, उसके समाधान के लिए भी शिष्टमंडल के द्वारा सुझाव दिया गया है। वहीं डीआरएम के नाम पत्र को कालका स्टेशन अधीक्षक गोकुल सिंह को सौंपा गया। इस मांग पत्र में कालका से चलने वाली हिमालयन क्वीन ट्रेन जोकि कोविड महामारी के समय से स्थगित कर दी गई थी उसके पुन: संचालन के लिए आग्रह किया गया है। मरड़ ने कहा कि हिमालयन क्वीन के बंद होने से जहां गरीब मजदूर छोटे व मझौले वर्ग के व्यापारी गंभीर रूप से बीमार मरीज एवं उनके सहायक तथा उच्च शिक्षा के संबंध में देश की राजधानी दिल्ली तक की यात्रा कम खर्च पर करने वाला तबका आज भारी मुश्किलों का सामना कर रहा है। यह वर्ग न तो अधिक मूल्य देकर शताब्दी जैसी ट्रेनों अथवा निजी वाहनों से अपनी यात्रा कर सकता है। कालका स्टेशन से पूर्व में भी चलने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न कारणों से बंद कर दिया गया है अथवा उनका संचालन अन्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। ट्रेनों के संचालन बंद होने से कालका का होटल व्यवसाय आटो/टैक्सी व अन्य उद्योग ठप होने के कगार पर पहुंच चुके हैं। पूर्व में कोविड महामारी ने उद्योग धंधे ठप कर दिए। उसका असर अब बेरोजगारी व स्थानीय युवा वर्ग नशों के रूप में दलदल में फंसता जा रहा है। कालका स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रैनों की संख्या बढ़ाने के लिए अतिशीघ्र एक शिष्टमंडल पूर्व विधायक व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा लतिका शर्मा से भेंट कर अपनी यह मांग रखेगा, ताकि आने वाले समय में कालका से विभिन्न मार्गों पर लंबी दूरी की रेल सेवा प्रारंभ की जा सके। इससे यात्रियों को जहां अधिक सुविधा प्राप्त होगी, तो वहीं स्थानीय लोगों व युवाओं को और अधिक रोजगार के संसाधन उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से एमडी पांडे, पं राजेश तिवारी, उपेंद्र दूबे व बीएन दूबे आदि उपस्थित रहे।
Comments