सुभाष कोहली। कालका। हिमाचल व हरियाणा के सीमांत क्षेत्र में कार्यरत पूर्वांचल वासियों की संस्थाओं के लिये एक सुखद सवेरा लेकर आया है। जब कुछ षडयंत्र कारियों के षड्यंत्र को तोड़ते हुये पूर्वा
चल के सभी तीनों संगठनों के अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने परमहंस द्विवेदी की अध्यक्षता में एक बैठक की और एक होकर सभी कार्य करने का संकल्प लिया तथा विघटनकारी तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस बैठक के शिल्पी अमरेंद्र वर्मा व पिन्टू सिंह रहे जिनके अनवरत प्रयासों से सभी भाईयों को एकत्र किया गया व सभी ने खुले मन से अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में पूर्वांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्या पांडेय, पूर्वांचल कल्याण समिति (पूर्वांचल छठ पूजा समिति) के अध्यक्ष राम जी तिवारी व चौबे बाबा जागरण समिति के अध्यक्ष आलोक चौबे के अलावा रवींद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजू डॉ साहब, अरुण पांडेय, अजय सिंह भाई जी, अरुण वर्मा, राजीव वर्मा, श्रवण कुमार सिंह सहित सैकड़ों पूर्वांचल के प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे। इस बैठक में सभी लोगों ने परस्पर एकता व साथ-साथ कन्धे से कंधा मिलाकर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई। बैठक में पूर्वांचल सभा का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष पद के लिये अरुण कुमार सिंह ने सत्या पांडेय के नाम का अनुमोदन किया जिसका सभी उपस्थित सज्जनों द्वारा करतलध्वनि से स्वागत कर समर्थन व्यक्त किया गया। तदुपरांत पूर्वांचल सभा का विस्तार करते हुये यह निर्णय लिया गया कि बद्दी के वर्धमान-बिरला क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर काम करने वाली पूर्वांचल कल्याण समिति रामजी तिवारी की अध्यक्षता में पूर्व की भांति कार्य करती रहेगी। इसके बाद पूर्वांचल जन कल्याण समिति परमहंस द्विवेदी की अध्यक्षता में कार्य करेगी जिसकी अनुशंसा सभी उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से की। बैठक में मढ़ावाला, शीतलपुर, खेड़ा में नयी उप समिति के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया। पूर्वांचल सभा व अधीनस्थ सभी उपसमितियों के समस्त मार्गदर्शन व अनुशासन की जिम्मेदारी परमहंस द्विवेदी को दी गई। सभी समितियां अपने-अपने कार्यकारिणी का निर्माण करेंगी जिससे सामाजिक कार्य करने में कोई बाधा न उत्पन्न हो सके, पूर्वांचल सभा की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जायेगा। बैठक के उपरांत पिन्टू सिंह ने बताया कि इस बैठक से बद्दी व आस पास के क्षेत्रों में हमारे टुकड़ों में विभक्त होने की खबर निराधार साबित हुई, हम एक हैं, एक रहेंगे इस बात को बल मिलता है। बैठक के अन्त में सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
Comments