प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते 3 वर्ष बाद भी अधर में लटका राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण।

Khoji NCR
2022-04-18 11:01:03

मात्र 5 कमरों में चल रहा है फिरोजपुर झिरका का राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज । : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर की धरती से डिजिटल लॉन्चिंग के जरिए रखी थी कॉलेज की आधारशिला। चिराग गोयल,फ

रोजपुर झिरका।:फिरोजपुर झिरका के स्थानीय प्रशासन की लचर कार्यशैली के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों डिजिटल लॉन्चिंग के जरिए राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज की रखी गई। आधारशिला के 3 वर्ष बाद भी कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे इलाके के युवा छात्र छात्राओं में प्रशासन के प्रति रोष है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इलाके के युवाओं की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए राजकीय मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया लेकिन जिला प्रशासन और विभागों में आपसी तालमेल नहीं होने के चलते 3 वर्ष बाद भी कॉलेज निर्माण कार्य अटका हुआ है । आपको बता दें कि फिरोजपुर झिरका में डिग्री कॉलेज कि जैसे ही घोषणा हुई वैसे ही इलाके के युवाओं और छात्र-छात्राओं में खुशी देखी गई उनका कहना था कि उच्च शिक्षा के लिए अब छात्र छात्राओं को घरों से बाहर नहीं जाना होगा लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी डिग्री कॉलेज पर संकट के बादल मंडरा हुए हैं। जिससे भवन निर्माण में लगातार देरी हो रही है हालांकि कॉलेज की कक्षाएं फिरोजपुर झिरका के गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वर्ष 2020 में 5 कमरों में शुरू की गई । कला संकाय की प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष के 120 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कॉलेज निर्माण के लिए अरावली की वादियों को सबसे पहले चुना गया: अरावली की वादियों में करीब 10 एकड़ से अधिक भूमि में बनने वाले राजकीय कॉलेज पर अनुमानित साढ़े 16 करोड़ राशि खर्च करने के साथ ठेकेदार द्वारा जैसे ही कार्य शुरू किया गया। वैसे ही वन विभाग द्वारा सेक्शन 4-5 का हवाला देकर उक्त स्थान पर कॉलेज निर्माण के दरवाजे बंद कर दिए। उसके बाद कॉलेज के लिए अन्य स्थानों पर जगह देखी गई । कृषि विभाग ने तेरे एकड़ 8 कनाल 4 मरला जमीन देकर कॉलेज निर्माण के लिए रास्ता साफ किया है: लंबे समय तक जब कॉलेज के लिए जगह नहीं मिली तो लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए । कृषि विभाग ने तेरी एकड़ 8 कनाल 4 मरला जमीन देकर कॉलेज बनाने के लिए रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा लेआउट प्लान तैयार किया जा रहा है। छात्र और छात्राओं में कॉलेज में मान को हो रही देरी को लेकर रोष: इलाके के नीरज, पूजा, साजिद,अरशद ,देवेंद्र ,रोहित, मोनिका आदि छात्र छात्राओं का कहना है कि लंबे समय की मांग के बाद उन्हें कॉलेज की सौगात मिली लेकिन कॉलेज निर्माण नहीं होने से और केवल कॉलेज में एक ही विषय कला संकाय की कक्षाएं लगने से छात्र-छात्राओं को कॉलेज का कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा कॉलेज में मात्र 60 सीटें शुरू की गई है। जो भी ऊंट के मुंह में जीरा के समान है । सबसे बड़ी बात यह है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास होने के 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कॉलेज के लिए स्थाई भवन नहीं बनाया गया है। छात्र छात्राओं का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते उन्हें कॉलेज का भवन मयस्सर नहीं हो पा रहा है। राजकीय डिग्री कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य मुस्ताक अहमद का कहना है कि लगातार पत्राचार के माध्यम से कृषि विभाग से बातचीत कर 13 एकड़ 8 कनाल 4 मरला जमीन पर मोहर लग गई है । लोक निर्माण विभाग द्वारा लेआउट प्लान तैयार किया जा रहा है जल्दी कॉलेज के लिए नया भवन तैयार होगा।

Comments


Upcoming News