खोजी एनसीआर / साहून खांन वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने फील्ड में उतरकर रात भर स्वयं संभाला मोर्चा : पुलिस ने करीब 51 नाकें लगाकर 1426 वाहन जांचे : माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसा
चलाये गये नाईटडोमिनेशन अभियान के तहत वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देशो पर जिला नूंह मे की गई नाकाबन्दी व चैंकिग । जिला पुलिस नूंह के द्वारा दिनांक 16/17.04.2022 रात्रि 10.00 से सुबह 04.00 बजे तक नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने-अपने इलाकों में गश्त की । साथ ही विभिन्न स्थानों का चयन कर नाकेबंदी तथा पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, सराय, ढाबों व अन्य ठहरने वाले स्थानों तथा बैकं ए.टी.एम को भी चैक किया गया । इस दौरान नाकों से गुजरने वाले वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चैंकिग की गई । जिला नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा पी. के अग्रवाल के दिशा-निर्देशानुसार स्पैशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया गया, जिसमें जिला पुलिस को काफी सफलताएं मिलीं । डोमिनेशन के दौरान जिला में करीब 51 स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों की गहनता से जांच की गई । नाइट डोमिनेशन के दौरान महिला पुलिस ने भी गश्त व नाकेबंदी की । पुलिस अधीक्षक नूंह ने जिला में नाइट डोमिनेशन के लिए लगाई गई अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को भी फील्ड में उतर कर स्वयं चैक किया । इस रात्रि नाइट डोमिनेशन के दौरान पुलिस ने कुल 1426 वाहनों को चैक किया गया, जिनमें से 418 टु-व्हीलर, 378 फोर-व्हीलर, 324 लाईट व्हीकल, 306 हैवी व्हीकलों को चैक किया गया तथा जिनमें 21 वाहनों के मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत चालान कियें गयें और नाईट चैकिग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालों के खिलाफ क़डी कार्यवाही करतें हुए 5 आरोपियों को अलग अलग स्थान से जुआ राशि 9150 रुपयें व एक आरोपी को अवैध देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के खिलाफ जुआ अधिनियम व शस्त्र अधिनियम कें तहत मामला दर्ज करकें कार्यवाही अमल में लाई गई । जिला नूंह पुलिस ने सडक दुर्घटनाओ से बचनें के लिए रिफलैक्टर टेप लगाई तथा लोगों को इसके प्रति जागरुक भी किया गया ।
Comments