नई दिल्ली, इंटरनेट पर आलिया और रणबीर कपूर की शादी और मेंहदी की तस्वीरें छाईं हुई हैं। जहां शादी वाले दिन आलिया ने ऑफ-व्हाइट रंग की साड़ी पहनी, वहीं मेंहदी फंक्शन में वो नजर आईं फुशिया पिंक कलर
े बेहद खूबसूरत लहंगे में। डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का ये लहंगा कई मायनों में बेहद खास था जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है। आलिया भट्ट के मेंहदी सेरेमनी का खास लहंगा मेहंदी फंक्शन में आलिया भट्ट ने फुशिया पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसे स्ट्रैप्ड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था। शादी की तरह मेंहदी फंक्शन में भी उनका मेकअप मिनिमल ही था और इसके साथ आलिया ने डायमंड जूलरी कैरी किया था। जिसमें अनकट डायमंड, ग्रीन कलर की बूंदों से सजा हार और मैचिंग मांगटीका शामिल था। मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन की फोटोज़ शेयर की है साथ ही लहंगे की खासियत भी बताई है। फैशन डिजाइनर मनीष ने आलिया को जिंदगी की नई शुरुआत की बधाई देते हुए लिखा है, 'आलिया भट्ट को हार्दिक बधाई। उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए हमारे फ्यूशिया पिंक ड्रेस को पहनकर प्यार और खुशी को सेलिब्रेट किया। आलिया ने एक सस्टेनेबल कस्टमाइज्ड ट्राउसेउ (दुल्हन का आउटफिट) चुना, जिसमें 180 पैच लगाए गए थे, जो उनकी मेहंदी सेरेमनी के लिए बहुत ही खास रही।' 125 दिनों में तैयार हुआ ये लहंगा आगे उन्होंने बताया कि, यह लहंगा उनके सफर और यादों के सिंबोलिक एलिमेंट्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। लहंगे को कश्मीरी और चिकनधारी धागों से बुना गया है। इस लहंगे को बनाने में पूरे 3000 घंटे यानी 125 दिन लगे हैं। फुशिया पिंक लहंगे में मिजवान वेलफेयर सोसायटी की महिलाओं ने कढ़ाई की है। लहंगे के ब्लाउज में असली सोने और चांदी का काम हुआ है। साथ ही कोरा फूल के साथ पुराने गोल्ड मेटल सीक्वंस लगे हुए हैं। इसके अलावा, इस लहंगे को बनाने में कई तरह के कपड़ों का इस्तेमाल किया गया है।''
Comments