दिल्ली कैपिटल्स की टीम की यात्रा पर रोक, कोरोना के और मामले सामने आने की खबर

Khoji NCR
2022-04-18 08:51:15

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 30वें मुकाबले से पहले चिंताजनक खबर सामने आई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के फीजियो पैट्रिक के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद अब टीम में और भी मामले स

ामने आए हैं। दिल्ली के खेमे में विदेशी खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर है। 20 अप्रैल को पंजाब के साथ टीम को अपना अगला मुकाबला खेलना है। आइपीएल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से हर तरफ चिंता बढ़ गई है। अंग्रेजी वेबसाइट espncricinfo के मुताबिक दिल्ली की टीम के दो और सदस्यों को कोरोना पोजिटिव पाया गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें से एक विदेशी खिलाड़ी भी हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को टीम के फीजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्वारंटाइन में भेज दिया गया था। बीसीसीआइ की तरफ से पीटीआइ को दिए बयान में कहा गया, "दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे के लिए रवाना होना था लेकिन पूरी टीम को सभी सदस्यों के साथ अपने अपने होटल के कमरे में ही आराम करने के लिए कहा गया है। कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाएगा जिससे यह मालूम चल जाए कि फिजियो पैट्रिक के कोरोना का मामला अकेला था या टीम के कैंप में और भी मामले हैं।" जानकारी के मुताबिक दिल्ली को अगले मैच के लिए पुणे जाने की योजना में बदला करने को कहा गया था। टीम सोमवार को सभी खिलाड़ियों के आरटीपीसीआर टेस्ट के बाद ही अब अगले मैच के लिए रवाना होगी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली की टीम ने बैंगलोर के खिलाफ अपना पिछला मैच खेला था। बैंगलोर के खिलाफ खेले गए इस मैच से पहले फिजियो को कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके बाद मैच पर सस्पेंस बन गया था। मैच कराया गया लेकिन सोशल डिसटेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए मैच खत्म होने के बाद दिल्ली के टीम के खिलाड़ियों ने किसी भी बैंगलोर की टीम के खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया।

Comments


Upcoming News