अलायंस क्लब द्वारा स्टाफ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Khoji NCR
2022-04-17 10:00:55

होडल, डोरीलाल गोला अलायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 150 सेक्टर 17 में अपने स्टाफ को क्लब की एक्टिवटी के विषय में प्रशिक्षित करने के लिए एक शिविर आयोजित किया। इस शिविर का आयोजन अलाय संगीता जैन

िस्ट्रिक्ट गवर्नर की अध्यक्षता में किया गया । शिविर के मुख्य अतिथि अलाय सुभाष मंगला चैयरमेन नार्थ मल्टीपल काउंसिल थे । सर्वप्रथम सभी मुख्य अतिथियों का शिविर में पहुंचने पर माला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मंच पर शुशोभित किया। मुख्यअतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। अलाय दीपा गर्ग ने राष्ट्र वन्दना तथा सभी सदस्यो ने अपने स्थान पर खड़े होकर राष्ट्रीय गीत गाया। अलाय संगीता जैन ने मुख्य अतिथि से अपने इस वर्ष के पिन का शुभारंभ कराया। अलाय संगीता जैन ने अपनी टीम के सहयोग से सभी आए हुए क्लब के अधिकारियों को बैच लगाकर स्वागत किया। अलाय मनीष जैन इंटरनेशनल डायरेक्टर ने सभी क्लब के अधिकारियों को उनके कर्तव्यों के बारे मे जानकारी दी। क्लब के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सभी सदस्यों को दिनरात मेहनत करनी होगी। हमें अपने कार्य क्रम के बारे मे जिला प्रशासन को भी सूचित करना चाहिए। पलवल क्लब द्वारा किए गए कार्यो के लिए मुख्यमन्त्री कार्यलय ने पलवल शाखा को सम्मान पत्र जारी किया था तथा जिलाध्यक्ष को भी पता लगना चाहिए कि जिले में अलायंस क्लब नाम की संस्था भी कार्य कर रही है। अलाय संजय जैन पीडीजी ने भी सभी प्रधान, सचिव एव कोषाध्यक्षों को उनके कर्तव्यो की जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि प्रधान अपने आप को सभी का साथी समझकर कर सभी को साथ लेकर कार्य करे। नई-नई योजना बनाकर कार्य करे । समय समय पर मिटिंग बुलाई जाए। सचिव का कार्य बहुत ही मायने रखता है। सचिव के क्रियाशील न होने पर प्रधान द्वारा बनाई गई योजनाएं भी बीच में ही अटक जाती है तथा कई बार प्रधान समय ना दे सके तो उसे भी सचिव कामयाब बना देता है। तत्पश्चात अलाय संजय जैन ने कोषाध्यक्ष के कार्यो की भी चर्चा की। अलाय योवेंद्रर गर्ग पीडीजी ने भी अपने कार्य काल में हुए कार्यो का ब्योरा दिया तथा अलाय संगीता जैन एवं टीम को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। अलाय संगीता जैन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर फरीदाबाद ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि जनकल्याण के लिए अधिक से अधिक कार्य करें। उधारण के तौर पर ब्लड डोनेशन, कोरोनावायरस टीकाकरण, बच्ची बचाओ-बच्ची पढाओ, पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण आदि ।

Comments


Upcoming News