इस्लामाबाद, पाकिस्तान नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजा परवेज अशरफ ने शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 123 सांसदों द्वारा दिए गए त्यागपत्रों को नामंजूर कर दिया है। द न्यूज इंट
नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ ने नेशनल असेंबली सचिवालय को पिछले नियमों और नियमों के अनुसार पीटीआई सदस्यों के इस्तीफे के मुद्दे से निपटने और उन्हें अपने सामने पेश करने का निर्देश दिया है, ताकि कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सके। मौलाना असद महमूद व सरदार अयाज सादिक ने की स्पीकर से मांग जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के संसदीय नेता मौलाना असद महमूद और पूर्व अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक ने अध्यक्ष से पीटीआई सदस्यों के इस्तीफे के मुद्दे की जांच और समीक्षा करने के लिए कहा है। उन्होंने यह दावा करते हुए कि उन्हें कई पीटीआई सदस्यों के फोन आए, जो इस्तीफा नहीं देना चाहते थे। सादिक ने कहा कि प्रत्येक इस्तीफे का सत्यापन नियम के अनुसार नहीं किया गया था। इसके अलावा तकनीकी विवरण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल असेंबली सचिवालय को साइक्लोस्टाइल इस्तीफे मिले हैं, जबकि नेशनल असेंबली के प्रत्येक सदस्यों का इस्तीफा हस्तलिखित होना चाहिए। पूर्व पीएम इमरान ने बताया था चोर पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के चुनाव से पहले इमरान खान ने कहा था कि वह 'चोरों' के साथ नेशनल असेंबली में नहीं बैठेंगे। पीटीआई ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया। पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष कासिम सूरी ने शुक्रवार को उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने 123 सांसदों की सराहना की। उन्होंने कहा था कि हम हमारे 123 सांसदों की सराहना करना चाहते हैं क्योंकि उनके इस्तीफे स्पीकर कासिम सूरी द्वारा स्वीकार कर लिए गए हैं। पूर्व पीएम इमरान खान ने एक संप्रभु पाकिस्तान के लिए उनके दृढ़ रहने और अमेरिका द्वारा शुरू किए गए शासन परिवर्तन के खिलाफ खड़े रहने के लिए प्रशंसा की।
Comments