आइपीएल 2022 के 28वें लीग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स के साथ मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर होगा। हैदराबाद और पंजाब दोनों टीमें इस समय काफी अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और
एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है। केन की कप्तानी में हैदराबाद ने पिछले 5 में से तीन मैच जीते हैं और 6 अंक के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर मौजूद है तो वहीं 5 में से तीन मैच जीतकर 6 अंक के साथ पंजाब की टीम पांचवें नंबर पर मौजूद है। पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जानी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन। पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा कर रहे हैं। रबादा को वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह के सहयोग की जरूरत होगी। पंजाब की कमजोर कड़ी स्पिनर राहुल चाहर हैं जिन्होंने 44 रन लुटा दिए थे लेकिन अब सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों के खिलाफ उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पंजाब की बल्लेबाजी अच्छी दिख रही है जिसमें धवन, कप्तान मयंक व बेयरस्टो मौजूद हैं। सनराइजर्स के तेज गेंदबाजों ने पिछले मैच में दिखा दिया कि वे सर्वश्रेष्ठ क्यों हैं। मार्को जेनसेन, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक ने कोलकाता के खिलाफ मिलकर सात विकेट झटके। जेनसेन अपनी विविधता के कारण विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हो रहे हैं जबकि यार्कर विशेषज्ञ नटराजन और सनसनीखेज तेज गेंदबाज मलिक के साथ सीनियर खिलाड़ी भुवनेश्र्वर ने अहम विकेट चटकाकर योगदान दिया है। वाशिंगटन सुंदर की अनुपस्थिति में जगदीश सुचित ने कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और वह अपना स्थान बरकरार रख सकते हैं।
Comments