चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। शहर के वार्ड नं: 2 सुभाष कॉलोनी के पास शुरू हो रहे श्री 108 बांके बिहारी मंदिर के निर्माण उपलक्ष्य पर मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार प
्रातः 9:00 बजे गढ़ अंदर देवी मंदिर से की गई। जिसमें डेढ़ सौ महिलाओं ने कलश यात्रा की। इस अवसर पर श्री 108 बांके बिहारी मंदिर समिति के लोगों ने ढोल नगाड़े व डीजे की सुरमधुर भजनों के साथ शोभायात्रा निकालकर मूर्तियों का नगर भ्रमण कराया। जिसमें भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी महाराज, कार्तिकेय भगवान, श्री गणेश भगवान की मूर्तियां शामिल रही। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में समिति के लोगों ने भव्य झांकी का आयोजन किया जिसमें राधा कृष्ण, हनुमान जी व भगवान शंकर व काली माता की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिए सिटी चौकी के पुलिस के जवान पूरी शोभायात्रा में मुस्तैद रहे। शहर शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान वार्ड़ नं:2 सुभाष कॉलोनी में स्थित श्री 108 बांके बिहारी मंदिर के पास पहुंची। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दोपहर 12:30 बजे पुजारी मुरारी लाल शर्मा द्वारा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कर उनका स्थापन किया। मूर्तियों का स्थापन होने की तत्पश्चात समिति द्वारा आयोजित भंडारे प्रसाद का धर्म प्रेमियों ने भरपूर मात्रा में लुफ्त उठाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर प्रधान विजय, कोषाध्यक्ष सीताराम, संचालक अशोक शर्मा, रोहतास प्रजापति, रिंकू शेरावत के अलावा काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
Comments