हथीन / माथुर : उटावड थाना पुलिस ने पटाखे चलाते हुए एक बुलेट मोटरसाइकिल को पकड कर 40 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के साथ साथ इम्पाऊड भी किया है। यह जानकारी देते हुए उटावड थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छ
्रपाल सिंह ने बताया कि पीएसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में उटावड थाना पुलिस की टीम ने बराए क्राइम गस्त पडताल के दौरान उटावड चौक से उक्त बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल नूंह रोड की तरफ से होडल रोड की तरफ अपनी मोटर साईकिल से पटाखे छोडता हुआ जा रहा था। जिसे पुलिस टीम ने उटावड चौक पर काबू किया। उन्होंने बताया कि उक्त बुलेट मोटरसाइकिल जिसका साइलेंसर हाई साउंड प्रदूषण वाला है और जो बिना नंबर प्लेट की है को इंपाउंड किया गया तथा 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। उन्होंने पटाखा छोडऩे वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों से अपील की है कि वे अपनी मोटरसाइकिल में से हाई साउंड प्रदूषण वाले साइलेंसर निकलवा लें। क्योंकि ऐसी मोटरसाइकिल के साउंड से अचानक व्यक्ति घबरा जाता है और दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है तथा ध्वनि प्रदूषण भी होता है। उन्होंने ऐसी मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी भी देते हुए कहा कि उटावड थाना क्षेत्र में पटाखे छोडने वाली मोटरसाइकिलों को किसी भी सूरत में चलने नहीं दिया जाएगा तथा नियमानुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Comments