विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नूहं जिले के एडीआर सेंटर में लगाया गया मेडिकल चेकअप कैंप।

Khoji NCR
2022-04-07 11:31:20

गरीब व्यक्ति कोई भी कानून से वंचित ना रहे: सीजेएम प्रतीक जैन। कानूनी सहायता व फ्री वकील के लिए डालसा हेल्पलाइन नंबर 0 1267-271 072 पर संपर्क करें। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। हरियाणा राज्य विधिक स

वा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार बृहस्पतिवार को न्यायिक परिसर नूह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डालसा संदीप गर्ग की अध्यक्षता व सीजेएम डालसा सचिव प्रतीक जैन की देख रेख में मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे कोर्ट स्टाफ, वकील, पीएलवी, व अन्य लोगो ने अपना मैडिकल चेकअप कराया कैम्प में सुगर, बीपी, व एचबी व अन्य जांच कराई गई। जांच के दौरान दवाइयां भी दी गई। जिसमें सेकड़ो लोगो ने अपना चेकअप कराया डालसा के सीजेएम प्रतीक जैन ने कहा कि जो लोग चेकअप से वंचित रहे गय है। व आने वाली 12 अप्रैल को भी अपना हेल्थ चेकअप करवा सकते है। ओर कहा कि किसी भी व्यक्ति को फ्री एडवोकेट व कानूनी सहायता के लिए डालसा के हेल्पलाइन नंबर 0 1267- 271072 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Comments


Upcoming News