एम० आर० ई० पी० स्कूलों मे मनाया गया स्वास्थ दिवस

Khoji NCR
2022-04-07 11:27:52

सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। एस आर एफ फाउंडेशन पिछले 10 वर्षों से खंड के 42 स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता लाने के लिए प्रयासरत है। इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के अलावा एस

र एफ फाउंडेशन बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित करता हैं। इसी क्रम में स्कूलों में विश्व स्वास्थ दिवस मनाया गया। विश्व स्वास्थ दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग नूह के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमे सीएच सी नूह के डॉक्टर सलीम, डॉक्टर कीर्ति, फार्मिस्ट ऑफिसर नाजिया हसन और एएनएम मिस परमिला ने विशेष सहयोग दिया। डॉक्टरों ने बच्चों की ऊंचाई, वजन तथा स्वास्थ का परीक्षण किया। बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दवाई भी प्रदान की गई। बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सीएचसी नूह तथा मंडीखेड़ा हॉस्पिटल में उपचार कराने की सलाह दी। इस अवसर पर बच्चों ने रैली निकालकर समुदाय के लोगों को जागरूक किया तथा डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से बच्चों को स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जानकारियां उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य ही धन है के नारे के साथ बच्चों तथा समुदाय ने स्वयं को स्वास्थ्य रखने की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर एस आर एफ फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर कमलेश्वर मिश्रा व फील्ड ऑफिसर ओमप्रकाश सिंह और साइंस इंस्ट्रक्टर हुसैन अहमद ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम लोगों में जागरूकता लाते हैं तथा स्वस्थ मन में स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है।

Comments


Upcoming News