आकांक्षी जिला के पैरामीटरों की प्रगति की मुख्य प्रधान सचिव श्री ढेसी ने की समीक्षा

Khoji NCR
2022-04-07 11:23:30

बालिका वाहिनी, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा पर दिया जाएगा विशेष ध्यान : नूंह 6 अप्रैल : हरियाणा के मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी ने आज नूंह जिला के आकांक्षी पैरामीटर की प्रगति के ब

ारे में वीडियों काफ्रैंस के माध्यम से उपायुक्त अजय कुमार के साथ समीक्षा की। आकांक्षी जिला के बारे में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने 13 फरवरी को जो निर्णय लिए थे जिसमें महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, शिक्षकों की समस्या आदि शामिल थे। श्री डीएस ढेसी ने मेवात में अध्यापकों की कमी, नए सत्र से बालिका शिक्षा वाहिनी, महिला एवं बाल विकास विभाग की विस्तृत समीक्षा की। बालिका शिक्षा वाहिनी के लिए रुट चिन्हित किए जाएगें और बस चलाई जाएगी ताकि शिक्षा के क्षेत्र में ड्राप आउट में कमी आ सकें। श्री ढेसी ने स्वास्थ्य पोषण ट्रैकर, आंगनवाड़ी, महिला एवं बाल विकास, टीकाकरण, अध्यापकों की रिक्तियों आदि के बारे में समीक्षा की। श्री ढेसी ने एमडीए के बजट व मेवात मॉडल स्कूल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि अब स्कूलों में मिडे-मील व आंगनवाडियों में पका हुआ भोजन मिलेगा तथा आंगनवाडिीयों में राशन सप्लाई की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। श्री डीएस ढेसी ने एलडीएम को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत स्वीकृत किए गए 280 आवेदनों पर जल्द से जल्द लोन मुहिया कराए। उपायुक्त अजय कुमार ने मुख्य प्रधान सचिव को आकांक्षी जिला के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और जिले के डेल्टा रैकिंग में हुए सुधार के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जिले स्वास्थ्य एवं पोषण में रैकिंग में सुधार हुआ 56.4 से 57.7 इसी प्रकार शिक्षा में 51.5 से 54.7 कृषि एवं जलसंशाधन में 33 से 33.2, मूलभूत संशाधन में 72.4 से 74.3 है। शिक्षा में जिला मेवात 112 महत्वाकांक्षी में 5 वे स्थान पर है तथा मूलभूत सुविधाओं में 7 वें नंबर पर है। आकांक्षी जिला के पैरामीटर पर चर्चा करते हुए डीसी ने बताया कि पिछले माह जिला की डेल्टा रैकिंग 18 वीं थी जो अब 9 पर आ गई है। डेल्टा रैकिंग में सुधार के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य और डाटा समय पर फीड करें। गौरतलब है कि देशभर में 112 जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें नूंह जिला भी शमिल है। नीति आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने जिले में विकास कार्यों में सुधार कर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और अपने जिला को प्रदेश भर में अव्वल लाना है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, एलडीएम पंकज सिन्हा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजू राम, सीएससी मैनेजर मौहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News