खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। कालका विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि बिजली समस्या से किसान और घरेलू बिजली उपभोक्ता परेशान है। बिजली को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी ग्रामीण क्षेत्रों में है जहां बिज
ी कटौती व बार-बार खराबी आने से लोगों में आक्रोश है। बिजली समस्या का असर खेती किसानी पर सबसे ज्यादा पड़ रहा है। किसानों की शिकायतें आ रही कि बिजली बंद होने से कृषि पंप व बोर से पानी नही मिल रहा। इससे सिंचाई कार्य भी प्रभावित हो रहा है और फसलें सुख रही है। विडंबना यह है की कालका विधानसभा में ज्यादातर सिंचाई बिजली कट लग रहे है। इसका खामियाजा आम व खास के साथ किसानों को भी भुगतना पड़ रहा है। विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि टमाटर, मिर्च, प्याज, भिंडी सूरजमुखी, बरसीन समेत कई अन्य सब्जियों को इस वक्त तेज गर्मी होने की वजह से पानी की बहुत ज्यादा जरूरत है। किसानों ने बताया कि सिंचाई की बिजली कतई भी नहीं आ रही है। जिसकी वजह से किसान सारा सारा दिन-रात खेत में गुजार रहा है। वह परेशानी अलग से हो रही है। बिजली विभाग में अब 8 से 10 घंटे का फसल कटाई का कट लगाया है। उससे भी ज्यादा परेशानी हो रही है। किसानों ने हजारों रुपए खर्च करके महंगे बीज से यह फसलें तैयार की है लेकिन यदि बिजली विभाग की बेरुखी की वजह से उसे नुकसान झेलना पड़ेगा तो यह सरकार की विफलता है।
Comments