ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से कहा ‘रेड लाइट’ पर वाहन बंद करें, इससे ईंधन के साथ-साथ जीवन की भी बचत होगी

Khoji NCR
2022-04-07 09:03:20

खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह, 7 अप्रैल: विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला पुलिस की ट्रैफिक टीम ने ‘ट्रैफिक लाइटों’ पर जाकर वाहन चालकों से 'रेड लाइट' होने पर वाहन बंद करने की अपील की । इस गति

िधि के अंतर्गत प्रबन्धक थाना ट्रैफिक पुलिस नूंह निरीक्षक श्योरण लाल ने शहर के अडबर चौक नूंह की ‘ट्रैफिक लाइट' पर अपने गश्त के दौरान वाहन चालकों को 'रेड लाइट' पर इंजन बंद करने के फायदे बताये । उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों के मद्देनज़र यह आदत आपके पैसे तो बचाएगी ही साथ-साथ वातावरण को शुद्ध रखने में भी अहम योगदान देगी । अगर इसे सभी लोग अपना लें तो प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा सकता है । विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वर्ष के स्वास्थ्य दिवस का विषय भी 'ग्रह की सुरक्षा' के बारें रखा गया है । एक स्वस्थ वातावरण हमारे स्वास्थय को ठीक रखने में बहुत अहम योगदान देता है । इसलिए हमें वातावरण जैसे कि हवा, जल, धरती आदि को भी स्वस्थ रखने का प्रयास करना चाहिए । 'रेड लाइट' के दौरान वाहन बंद करना भी उसी दिशा में एक कदम है ।

Comments


Upcoming News