नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती पावरप्ले में अच्छी शुरुआत देने की होगी। इसको लेकर हेड कोच रिकी प
ोंटिंग भी अपनी चिंता जता चुके हैं। दिल्ली की टीम इस मैच में पहले से ज्यादा स्ट्रोंग नजर आ रही है क्योंकि डेविड वार्नर और आनरिक नोकिया इस टीम से जुड़ने वाले हैं। वार्नर के आने से जहां टीम की ओपनिंग जोड़ी की समस्या आसान हो जाएगी वहीं नोकिया के आने से गेंदबाजी क्रम और प्रभावी हो जाएगी। पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ दिल्ली को आखिरी कुछ ओवरों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा था। रिषभ पंत ने पिछले मैच में 29 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी लेकिन वे अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली की ओपनिंग जोड़ी- अब तक खेले गए मैचों में दिल्ली की समस्या उसकी ओपनिंग जोड़ी रही है जो टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाई है। वार्नर के आने से दिल्ली की ये समस्या खत्म होते हुए नजर आ रही है। टीम को पृथ्वी शा से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। मध्यक्रम में दिल्ली की टीम- मध्यक्रम में दिल्ली के पास रिषभ पंत, रोवमैन पावेल, मनदीप सिंह और ललित यादव के रूप में अच्छा विकल्प मौजूद है लेकिन पिछले मैच में टीम को फिनिशर की कमी खली थी और आखिरी कुछ ओवरों में टीम ने गुजरात के खिलाफ मैच गंवा दिया था। गेंदबाजी में दिल्ली की टीम- पहले मैच में कुलदीप यादव के प्रदर्शन को छोड़ दिया जाए तो टीम की गेंदबाजी ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आती है लेकिन आनरिक नोकिया के आने से गेंदबाजी क्रम में आक्रमकता आएगी। स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के रूप में टीम के पास बेहतरीन जोड़ी मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, पृथ्वी शा, यश ढुल, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, आनरिक नोकिया, मुस्तफिजुर रहमान
Comments