हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के प्रथम दिन सैंट जॉन सीनियर सैकेंड्री स्कूल में किया यज्ञ का आयोजन

Khoji NCR
2022-04-02 10:57:09

हथीन/माथुर : हथीन शहर के सैंट जॉन सीनियर सैकेंड्री स्कूल में शनिवार को चैत्र मास हिंदू नववर्ष और नवरात्रि के प्रथम दिन के प्रारम्भ पर स्कूल परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल

े चेयरमैन इंजीनियर नरेश कुमार ने बताया कि आज सनातन धर्म के अनुसार हिंदी नववर्ष का प्रथम दिन है। यह चैत्र मास के प्रथम नवरात्री के दिन से प्रारम्भ होता है। वहीं स्कूल की वाईस चेयरमैन नीलम और डायरेक्टर निशा शर्मा ने उपस्थित स्टॉफ एवं बच्चों को हिंदी नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि वैसे तो विश्व में एक जनवरी को नववर्ष के रूप में मनाया जाता है, लेकिन आज भी यदि भारत में देखा जाए तो एजुकेशन के साथ-साथ अन्य विभाग में एक अप्रैल से ही नए सत्र का आरम्भ किया जाता है। जोकि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष से प्रारम्भ होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल तरूण रॉयल, सागर, शीशराम, संजय, परमवीर, संदीप, राम, महेश, गीता, पूजा, आशा, स्मृति, काजल और स्कूल के स्कॉटस एंड गाइडस के छात्र उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News