नववर्ष संवत 2079 सभी के लिये मंगलमय हो। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार। सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर ----------- नूंह। नूंह खण्ड के गांव उजीना के गीता विद्या मंदिर स्कूल के प्रांगण में हिंदू नव वर्ष संवत 2079 के उ
पलक्ष में हवन यज्ञ किया गया। इस हवन में स्कूल के अध्यापकों के साथ-साथ स्कूल के छात्र छात्राओं व अभिभावकों ने हिंदू रीति रिवाज से हवन में आहुति प्रदान की। स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने बताया कि हवन करने से पर्यावरण के साथ-साथ हमारा हृदय अभी शुद्ध हो जाता है। उन्होंने बताया कि हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2079, 2 अप्रैल 2022 से प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने बताया कि आज के ही दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी। और राजा विक्रमादित्य के काल में भारतीय वैज्ञानिकों ने हिंदू पंचांग के आधार पर भारतीय कैलेंडर बनाया था। उन्होंने बताया कि इस नववर्ष को संवत्सर भी कहा जाता है। विक्रमी संवत में पांच प्रकार के सोर होते है। चंद्र नक्षत्र सावन और अधिमास का समावेश होता है। और इसी दिन श्रीराम वह युधिष्ठिर का भी राज्य अभिषेक हुआ था। उन्होंने देशवासियों को नव वर्ष संवत 2079 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की है। कि भारतीय हिंदू नव वर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं देनी चाहिए। इस शुभ अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार अध्यापक मनमोहन व अध्यापिका कोमल कोमल के साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चे मौजूद रहे।
Comments