*उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का अडबर हाउस पर 3 अप्रैल को मनाया जाएगा 34 वां जन्मदिन:दलबीर धनकड़*

Khoji NCR
2022-04-02 10:25:00

जन्मदिन पर इफ्तार का भी किया जाएगा आयोजन** *नूहं विधानसभा में जेजेपी सदस्यता अभियान को गति देने के लिए की बैठक* , *विधानसभा जेजेपी पदाधिकारियों ने दी अपनी स्टेटस रिपोर्ट* जैसा की विदित है,जेज

पी द्वारा प्रदेश स्तर पर सामान्य सदस्यता अभियान चलाया हुआ है जो कि 13 मार्च से 13 अप्रैल के बीच होना है। नूंह जेजेपी के पदाधिकारियों की एक बैठक सदस्यता अभियान विधानसभा प्रभारी व राष्ट्रीय प्रचार सचिव दलबीर धनखड़ ने ली। बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का 34वां जन्मदिन खेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। गया।अडबर हाउस पर होने वाले कार्यक्रम में जेजेपी के जिला नूंह के सभी वरिष्ठ नेता भाग लेंगे। साथ ही प्रभारी दलबीर धनकड़ ने जेजेपी पदाधिकारियों से सामान्य सदस्यता अभियान की रिपोर्ट ली।ज्यादातर सभी पदाधिकारियों ने अपने स्तर पर अभियान की स्टेटस रिपोर्ट बताई। पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में नूंह प्रभारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सदस्यता अभियान को तेजी से पूरा किया जाना है। नूंह विधानसभा में जल्द से जल्द अच्छे व मजबूत साथियों को पार्टी में जोड़ा जाए। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। प्रभारी दलबीर धनखड़ ने खेल कोटे के तहत नौकरी बहाली व किसानों की फसल खरीद व उचित ,जल्द समय पर फसल भुगतान के निर्णय पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की प्रशंसा की। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन ने बताया कि अडबर हाउस नूंह पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के जन्मदिन मनाने के उपरांत लोगों को दावत-ए-इफ्तार भी दी जाएगी। जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि सदस्यता अभियान आरंभ होने के बाद अभी नूंह विधानसभा की मीटिंग की गई है।जल्द ही फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना विधानसभा की मीटिंग की जाएगी। इसके अलावा जिला स्तर पर भी पदाधिकारियों की एक बैठक की जाएगी जिसमें सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी पूर्व मंत्री हर्ष कुमार व सहप्रभारी पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद के साथ जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार शिरकत करेंगे।बातचीत में जजपा प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया ने जल्द ही सदस्यता अभियान पूरा करने का आश्वासन दिया। महिला प्रदेश महासचिव शैलजा भाटिया के साथ इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन, प्रदेश सचिव तैय्यब हुसैन घासेडिया,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन,हल्का प्रधान आस मोहम्मद व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व सुझाव दिये।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नियाजू बीरशिका,आशिक इलाही,पूर्व पार्षद गणेशदास अरोड़ा, एस सी सैल हल्का प्रधान दीपक सहित अनेक पदाधिकारी सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News