खोजी/सुभाष कोहली कालका/पंचकूला। मुख्यमंत्री हरियाणा के प्रधान सचिव वी उमा शंकर ने सभी जिला उपायुक्तों के साथ चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हरियाणा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत
विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिये दी जाने वाली वित्तीय सहायता के संबंध में बैठक की तथा ऐसे मामलों के शीघ्र निपटान के निर्देश दिये। बैठक के उपरांत उपायुक्त महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को इस सुविधा का लाभ शीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत ह्दय, किडनी, कैंसर सहित 25 बीमारियों के लिये वित्तीय सहायता के आवेदनों को ऑनलाईन माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया है। अब पात्र व्यक्ति सीधे सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर परिवार पहचान पत्र के साथ लाॅगइन कर आवेदन कर सकते हैं। आठ सदस्यों की एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी भी योजना के तहत कवर ना होने वाली बीमारियों के लिये मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता के लिये पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि आठ सदस्यों की एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है, जो मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत वित्तीय सहायता के लिये प्राप्त आवेदनों पर विचार कर स्वीकृति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों की इस कमेटी में सांसद, विधायक, उपायुक्त, सिविल सर्जन, मेयर, चेयरमैन जिला परिषद और चेयरमैन पंचायत समिति शामिल होंगे, जबकि नगराधीश इस कमेटी के नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि कमेटी हर 15 दिन में बैठक कर सभी प्राप्त आवेदनों पर विचार करेंगी और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत उपयुक्त सहायता प्रदान करने की सिफारिश करेगी। इस अवसर पर नगराधीश गौरव चैहान, डीआइओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार बरवाला वीरेंद्र गिल, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, डाॅ अनुज बिश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Comments