होडल, डोरीलाल गोला होडल सीआइए पुलिस ने पलवल में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी। पकडा गया युवक नशील पदा
्थ तस्करी की कई वारदातों में लिप्त है। होडल सीआइए प्रभारी जंगशेर ने जानकारी में बताया कि सीआइए पुलिस ने 29 जनवरी 2022 को होडल करमन बॉर्डर पर एक गाडी में से 52 किलो 360 ग्राम नशीला पदार्थ (गांजा) बरामद किया था। पुलिस ने गांजे के साथ पुन्हाना निवासी युसुफ, सिंगार निवासी लियाकत, पिनगांव निवासी बरकत व मुफिद को गिरफ्तार किया था। जब पकडे गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो उन्हें पता चला कि वह पलवल निवासी नौसाद के लिए यह गांजा लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि नौसाद अपने भाई अजमद व सोनू के साथ पलवल के गांजे की तस्करी करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापा मारकर नौसाद को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। सीआइए प्रभारी ने बताया कि नौसाद ने अपने घर के बाहर कैमरे लगाए हुए हैं जब भी पुलिस इन्हें पकडने के लिए इनके घर पर जाती तो यह उन कैमरों में देखकर घर के पीछे के रास्ते से फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी नौसाद को गिरफ्तार कर पुलिस उसके दोनों फरार भाईयों के बारे में पूछताछ करने में जूटी है। उन्होंने बताया कि फरार दोनों आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस पकडे गए आरोपी नौसाद को अदालत में पेश करके रिमांड पर लेगी।
Comments